सभासद द्वारा जल कल विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने साथ खड़े होकर के दो जगहों पर खुदाई करवाकर निरीक्षण करवाया

सभासद द्वारा जल कल विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने साथ खड़े होकर के दो जगहों पर खुदाई करवाकर निरीक्षण करवाया

मिर्जापुर|संकटमोचन वार्ड में जो गंदे पानीको लेकर जो समस्याएं बनी हुई है वह एक गंभीर विषय है जिसको लेकर आज वहां के सभासद द्वारा जल कल विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने साथ खड़े होकर के दो जगहों पर खुदाई करवाकर निरीक्षण करवाया लेकिन वहां पर सब क्लियर मिला आगे भी प्रयास जारी रहेगा सभासद जी ने जनता से बताया कि मेरे कार्यकाल में दो परेशानी हुईं हैं जो पिछले कार्यकाल मे नहीं था पहले सफाई का कार्य 30 दिन  का होता था अब वह 26 दिन का हो गया है सरकारी निर्देशानुसार पिछले कार्यकाल में गंगा प्रदूषण जल निगम द्वारा कोई योजना पूरे शहर में नहीं थी जो इस कार्यकाल में हुई है उन लोगों के द्वारा हर गली के पानी का पाइप लाइन तोड़ दिया गया है वह लोग हर वार्ड में रात को जेसीबी  लगवा कर खुदाई कर देते हैं और जहां तहां पाइप तोड देते थे उन्ही की वजह से आज वार्ड‌ नम्बर 38  में यह समस्या बनी हुई है हम इस सम्बन्ध में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी जी से इस गम्भीर समस्या को लेकर बात करेंगे और जल्द से जल्द अपने वार्ड को इस गम्भीर समस्याओं से निजात दिलाने का पुरा प्रयास आप जन मानस के लिए करते हैं और हमेशा करते रहेंगे ।