संकठा घाट में चार दिनो से पानी की समस्या-नगर पालिका की लापरवाही
निष्पक्ष जन अवलोकन।
रितेश कुमार गुप्ता।
मिर्ज़ापुर। नगर के संकठा घाट में चार दिनों से पानी का संकट बना हुआ है, लापरवाह नगर पालिका के अधिकारी आते हैं और देख कर चले जाते हैं, नगर पालिका अध्यक्ष जी को पानी की समस्या से कि ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया कि मोहल्ले में पानी की समस्या कई वारसो से बनी हुई है आए दिन पानी नहीं आता अभी 13 अगस्त को भी पानी नहीं आया पानी आने में चार दिन लग गए और बीस दिन बाद फिर वही पानी की दिक्कत वजह त्रिमोहानी चौराहे से पानी का पाइप सकन्कठा घाट में आया है वो तीस चालीस साल पुराना है जो जारजर हो चूका है जिसमें पानी तो आता है लेकिन बह जाता है जिसकी वजह से गली की सड़क भी धंस रही है, गली में एक मिनी ट्यूबवेल लगा है जिससे मोहल्ले में पानी लोगो को मिलता है पर आए दिन खराब रहता है जिसके पानी की समस्या बनी हुई है पर सुनने वाला कोई नहीं जिसे लेकर लोग मे नगर पालिका के प्रति आक्रोश का माहौल बना हुआ है संकटा घाट लेडिज बाजार है इस समय तीज का बाजार चल रहा है लोग अपना व्यापार करे या भरस्त नगर पालिका में जाकर पानी की समस्या से जूझे एक तरफ शासन की तरफ से पानी के लिए अमृत योजना जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही है पर भरस्त अधिकारियों की लापरवाही से शासन का नाम ख़राब होता है आख़िर पानी का निदान कैसे होगा केवल अधिकारियों के कह देने मात्र से कि सही हो जाएगा आख़िर चार चार दिनों तक बिना पानी के लोग कैसे रहेंगे भरस्त लापरवाह नगरपालिका के अधिकारी जब नगर पालिका अध्यक्ष की बात नहीं सुन रहे तो किसकी सुनेंगे समाचार लिखे जाने तक पानी की समस्या बनी हुई है।