शातिर चोर बीती रात पिकप से भैंस बछडा चोरी कर लाद ले गये
निष्पक्ष जन अवलोकन
(अजय रावत)
सिरौलीगौसपुर।अज्ञात शातिर चोर खोर एत्मादपुर चौराहे के निकट सपरिवार रह रहे राजू वर्मा की भैंस व बछडा पिकप से लादकर चोरी कर ले गये हैं।
थाना कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम पीठापुर निवासी राजू वर्मा अपनी निजी मार्केट खोर एत्मादपुर तहसील सिरौलीगौसपुर चौराहे के निकट से रात करीब 4 बजे अज्ञात शातिर चोर पिकप द्वारा भैंस व बछडे को चोरी कर लाद ले गये हैं।राजू वर्मा व पड़ोसियों ने पिकप का पीछा किया जो कि सिरौलीगौसपुर अस्पताल तक दिखाई दिया । दुर्गा मन्दिर सिरौलीगौसपुर में लगे सी सी टी वी कैमरे में दिखाई दी उसके बाद पता नहीं चल पाया चोर किधर भाग गये हैं ।राजू वर्मा ने कोतवाली बदोसराय पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर भैंस चोरी का पता लगाने की गुहार लगाई है।