वेंडिंग जोन के स्थल चयन हेतु जिलाधिकारी ने किया पैदल भ्रमण
चार वेंडिंग जोन चिन्हित कर स्ट्रीट वेंडर्स को जल्द से जल्द विस्थापित करने के दिए निर्देश
शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए डीएम की अनोखी पहल, हर पथ विक्रेता के पास होगा अपना फोटो पहचान पत्र
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। नगर क्षेत्र में पथ विक्रेताओं,स्ट्रीट बैंडर्स को व्यवस्थित करने एवं वार्डों में वेंडिंग व नॉन वेंडिंग जोन के स्थल चयन हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने आज मंगलवार को नगर के नदीपुरा मोहल्ले से रावतयाना प्रथम और द्वितीय में पैदल भ्रमण किया। बता दें कि शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने एक नई पहल शुरू की है जिसके तहत नगर क्षेत्र में पथ विक्रेताओं/स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जोन में व्यवस्थित कर यातायात को सुगम बनाया जाएगा, साथ ही स्ट्रीट वेंडर्स को एक फोटो युक्त आईडी देकर उन्हें चिन्हित भी किया जाएगा। इस पहल के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग सभी वार्डों में स्ट्रीट वेंडर्स को चिन्हित कर लिया गया है, जिनके विस्थापन हेतु वार्डों में वेंडिंग एवं नॉन वेंडिंग जोन हेतु स्थलों के चयन की कार्रवाई की जा रही है। इसी के क्रम में आज जिलाधिकारी ने नगर में पैदल भ्रमण कर पथ विक्रेताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने चार वेंडिंग जोन चिन्हित किए, जिनमे जल्द ही स्ट्रीट वेंडर्स कमेटी के माध्यम से विस्थापन की कार्यवाही की जाएगी। मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा अवगत कराया गया कि पथ विक्रेताओं को व्यवस्थित करने के लिए नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डो का सर्वे कर लिया गया है और क्रॉस वेरिफिकेशन भी करा लिया गया है। उक्त पथ विक्रेताओं को फोटो युक्त पहचान पत्र/प्रमाण पत्र उपलब्ध कराते हुए वार्डवार व्यवस्थित किया जाएगा, जिससे शहर में आवागमन की स्थिति प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि यदि वेंडिंग जोन में अत्यधिक भीड़भाड़ होती है तो ऐसी स्थिति में पथ विक्रेताओं को अन्य स्थान पर समायोजित किया जाएगा। इसके अलावा पथ विक्रेताओं को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि उनके द्वारा स्वच्छता मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा व शहर को सुंदर वा स्वच्छ बनाने में पूरा सहयोग दिया जाए।