रुपईडीहा पुलिस द्वारा साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश, 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

रुपईडीहा पुलिस द्वारा साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश, 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन प्रभात कुमार शुक्ला ।

रुपईडीहा। पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध व अपराधियों के रोक-थाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के कुशल निर्देशन में थाना रुपईडीहा व एसएसबी की संयुक्त टीम को मिली सफलता, मु0अ0सं0 0366/2024 धारा 319(2), 318(4) BNS से सम्बन्धित अभियुक्तगण को दिनांक 31.07.2024 को समय 11.10 बजे थाना गेट के सामने किया गया गिरफ्तार । भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय चेकपोस्ट रुपईडीहा पर एसएसबी व थाना रुपईडीहा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में साइबर ठग गिरोह के 04 नफर अभियुक्त 1. मो0 आरिफ पुत्र मुजीब अहमद निवासी शेखदहीर थाना को० देहात जनपद बहराइच, 2. फैज खान पुत्र अज्जन खान नि० नाजिरपुरा थाना सिटी कोतवाली जनपद बहराइच, 3. मो० असरफ पुत्र सलीम नि० बंजारी मोड़ सिटी कोतवाली बहराइच, 4. उसामा बेग पुत्र अकलीम बेग नि० फखरपुर बहराइच को महिन्द्रा थार वाहन UP40 BC7374 से नेपाल राष्ट्र जाते समय चेकिंग के दौरान 01 अदद एचपी लैपटाप, 13 अदद मोबाइल फोन, फेक आईडी पर प्राप्त 49 अदद सिम कार्ड, रु0 46,320 भारतीय मुद्रा, 10 अदद विभिन्न बैंकों के क्रेडिट/ डेबिट कार्ड, पावरबैंक, चार्जर व इयरबड आदि के साथ गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय बात प्रकाश में आई कि उक्त अभियुक्तगण टेलीग्राम के माध्यम से फर्जी खाते खुलवाकर अपना मोबाइल नम्बर लिंक कराते थे तथा गेमिंग ऐप Rummy, Octa Fx आदि पर पैसे जीतने वाले लोगों को टेलीग्राम ग्रुप/ चैनलों के माध्यम से सम्पर्क कर उन्हें QR Code उपलब्ध कराते थे जिसमें प्रतिदिन 50 हजार से 01 लाख तक की धनराशि मंगवाते थे और इस कार्य के लिये अभियुक्तगण प्रति खाता 05 से 10 हजार रुपये लेते थे ।