रनिया थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को धरदबोचा
निष्पक्ष जन अवलोकन।
संवाददाता अंकित तिवारी।
कानपुर देहात। रनियां थाना के अंतर्गत लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक रंजीत कुमार थाना रनिया उप निरीक्षक आनंद वीर सिंह सोलंकी थाना रनिया हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह थाना रनिया ने रायपुर के रिन्द नदी के पास से पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को धरदबोचा। आपको बताते चले की कानपुर देहात एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन पर जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के क्रम में थाना रनिया पुलिस द्वारा फरार चल रहे अभियुक्त हरि गोविंद पुत्र देवी प्रसाद द्वारा पीड़िता के साथ गलत काम करने वह पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर मारपीट कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत हुआ था इसी मामले में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त हरि गोविंद को रायपुर पुल के नीचे से पुलिस ने गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई कर जेल भेजा।