भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस
निष्पक्ष जनअवलोकन बाराबंकी।मोहर्रम के चालीसवे दिन चेहल्लुम का त्यौहार मनाया जाता है इस अवसर पर विकास खंड देवा में चेहल्लुम का जुलूस भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाला गया। इस अवसर सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने बतौर मुख्य अतिथि जुलूस में शामिल होकर कमेटी के सदस्यों को अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक धर्मराज ने इमाम हुसैन की महानता का वर्णन करते हुए कहा कि इमाम हुसैन मार्गदर्शन और जहान का दीपक है जिस प्रकार दीपक के उजाले से अंधकार दूर हो जाता है उसी तरह अगर किसी को इमाम हुसैन से मार्गदर्शन प्राप्त करना है तो उसे हुसैन का अनुसरण करना होगा।विधायक धर्मराज ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने अपने 72 साथियों के साथ कुर्बानी देकर न केवल इस्लाम के लिए बल्कि समाज और इंसानियत की हिफाजत की। इमाम हुसैन ने जुल्म के खिलाफ आवाज हर तरह से उठाने का भी पैगाम दिया।इस अवसर पर मुख्य रूप से शहाबे आलम वारसी पूर्व चेयरमैन, रिजवान अहमद सभासद,शानू सभासद,सलमान वारसी सभासद,शमीम सभासद,मो रसीद सभासद,रंजीत यादव,दीपक गुप्ता,विनय यादव,बाबुल मिश्रा,विनोद यादव प्रधान,सुशील यादव,अखिलेश सिंह,अर्जुन रावत,मो मुन्ना,अहमद अली,मो मोइन,अबूजर अंसारी,संजय रस्तोगी,मो नईम,समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।