बछरई में मनाई गई लौहपुरूष पटेल की जयंती
भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी जयंती समारोह को बछरई किया आयोजित।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जिले नाराहट क्षेत्र ग्राम पंचायत बछरई में पटेल कुर्मी समाज के लोगों ने समारोह के मुख्य अतिथि आर पी निरंजन एमएलसी प्रतिनिधि ने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल ने 562 से ज़्यादा छोटी-बड़ी रियासतों को भारतीय संघ में मिलाकर देश की एकता का निर्माण किया था. सरदार पटेल को भारत का लौह पुरुष कहा जाता है. वे भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में एक वकील और प्रभावशाली राजनीतिक नेता थे, वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन नेताजी ने कहा समाज में बढ़ते फलस्वरुप समाज के लोगों को उचित समाजीकरण नहीं हो पाता है और न ही उनके नैतिक चरित्र का निर्माण हो पाता है, जिसके कारण वे बुरी संगत में पड़कर नशाखोरी के दुष्चक्र में फँस जाते है । नशीले पदार्थों का लगातार सेवन मस्तिष्क, हृदय, यकृत एवं किडनी पर बहुत ही बुरा प्रभाव डालता है तथा हार्ट अटैक आने की संभावनायें काफी हद तक बढ़ जाती है। बुंदेलखंड क्षत्रिय कुर्मी कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष सुजान सिंह पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों से ग्राम पंचायत बछरई में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का विचार विमर्श किया जिसको लेकर ग्राम के समस्त समाज बंधुओ ने सुजान सिंह पटेल का आभार व्यक्त किया इसी दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाशनाथ निरंजन ने आश्वासन दिलवाया की हम जल्द से जल्द सरदार वल्लभभाई पटेल मूर्ति का अनिवारण करवाएंगे। इस अवसर पर अतुल निरंजन एमएलसी प्रतिनिधि,सुजान सिंह पटेल जिलाध्यक्ष कुर्मी समाज,कैलाश पटेल जिलाध्यक्ष जदयू, माखन प्रधान पिपरिया,शंकर प्रधान ककरुआ, राजीव पटेल प्रधान ललतापुर,रामसेवक प्रधान सरखड़ी, राजेन्द्र प्रधान जमौरा, गजेंद्र पटेल, उमेश पटेल, रामजीवन पटेल ,राकेश पटेल,प्रताप पटेल,करतार पटेल,प्रिंस पटेल,रामनारायन पटेल,अमर सिंह,राजेंद्र, जाहर, देवेंद्र,राजेश ,कासीराम, हरी, अमित,ब्रजेश,राघवेंद्र, रामकुमार, शेर सिंह ,घनश्याम ,प्रताप पटेल जिला बुंदेलखंड क्षत्रिय कुर्मी समाज कल्याण समिति मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार पटेल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।