डीएम की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न
निष्पक्ष जन आवलोकन बदरूजमा चौधारी जनपद बलरामपुर विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जाना किया जाए सुनिश्चित - डीएम डीएम श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संचालित योजनाओं की डीएम द्वारा विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। उन्होंने मिशन कायाकल्प के तहत सभी 19 पैरामीटर से सभी विद्यालयों को संतृप्त किए जाने का निर्देश दिया , कहा कि ऐसे विद्यालय को जो की एक या दो पैरामीटर से संतृप्त नही है , प्राथमिकता के साथ कार्य पूर्ण कराते हुए संतृप्त करें। उन्होंने विद्यालयों में कुल नामांकित छात्र - छात्राओं के सापेक्ष शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने , मिड डे मील में मेनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाएं, समेकित शिक्षा, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का आधार वेरीफिकेशन , निपुण भारत योजना आदि की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी वह अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रह