कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग दोहराई:सौंपा ज्ञापन

गौना कांड में एसपी द्वारा ग्रामीण को डीजल डालकर जलाने के मामले को नकारने के बाद पटेल, कुर्मी, क्षत्रिय समाज के साथ ग्रामीण हुए एकजुट।

कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग दोहराई:सौंपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल।

ललितपुर। बुधवार को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने ज्ञान सिंह पटेल पटेल प्रतिनिधिसभा के नेतृत्व में जिला अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से इस आगजनी की घटना की उच्च स्तरीय जांच करने की उठाई मांग थाना नाराहट के ग्राम गौना में दबंगों द्वारा की गई मारपीट व गाली गलौज के विरोध में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए दबंगों की गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञान सिंह पटेल ने बताया गया है कि 6 सितम्बर शनिवार की शाम 7 बजे गांव के ही दबंग कृष्ण गोपाल सिंह, गुड्डूराजा, रानूराजा सहित 10 लोगों द्वारा मारपीट व गाली गलौज की गई थी, पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन द्वारा दबंगो पर कार्यवाही नहीं की गई और न ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ज्ञापन में फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञान सिंह ने बताया गया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो पटेल समाज प्रदेश स्तर पर आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। इसी दौरान रामसेवक निरंजन, महेन्द सिंह पटेल, रामस्वरूप पटेल, धनीराम पटेल, जगदीश प्रसाद पटेल, सुनील कुमार, जाहर सिंह, संजय कुर्मी, अवधेश मेरती, रामकुमार, राजेन्द्र प्रसाद पटेल, सुजान पटेल व पटेल कुर्मी समाज ललितपुर के पदाधिकारी सहित अनेक रहे मौजूद।