एसडी एम राजेश विश्वकर्मा ने कहा सभी विकास कार्य कराए जाए व मानक के अनुरूप हो जांच मे गड़बड़ी मिलि तो संबन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही निश्चित की जाएगी

एसडी एम राजेश विश्वकर्मा ने कहा सभी विकास कार्य कराए जाए व मानक के अनुरूप हो जांच मे गड़बड़ी मिलि तो संबन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही निश्चित की जाएगी

निष्पक्ष जन अवलोकन। फैसल सिद्दीकी । फतेहपुर/बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर की बोर्ड बैठक मे एसडीएम की उपस्थित में नगर पंचायत में शामिल हुए नए वार्डाे में साफ सफाई कराने का मुद्दा जोरो शोरो से छाया रहा। इस बैठक में सभासदों ने अपने अपने वार्डाे में कराए जाने वाले विकास कार्यों का प्रस्ताव रखा। नगर पंचायत फतेहपुर के अधिशाषी अधिकारी का पद रिक्त होने की दशा में एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा को चार्ज दिया गया है। शुक्रवार को आयोजित बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन इरशाद अहमद कमर ने कहा कि नगर पंचायत के सीमा विस्तार के बाद जो गांव शामिल हुए है उन गांव में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत कई विकास कार्य कराए जाने का प्रस्ताव हो चुका है। इस दौरान सभासदों ने एसडी एम फतेहपुर से वार्तालाब करते हुए कहा कि वार्डाे में साफ सफाई का निरीक्षण करना बहुत ही जरूरी है। जो नालिया व रास्ते खराब हो चुके है उनका निर्माण आवश्यक है। नगर पंचायत की सीमा में स्टेडियम पार्क बनाए जाने का प्रस्ताव भी सभी ने रखा। वहीं बैठक में नालापार दक्षिणी,फैय्याजपुर, ब्राम्हणी टोला, कटघरा, लहसी, दशरथपुर में नालियों के निर्माण के साथ जिन मार्गाे का निर्माण नही हो सका है उनको कराने का भी प्रस्ताव शामिल किया गया है। इस दौरान सभी वार्डाे के सभासदों द्वारा 21 कार्यों के प्रस्ताव दर्ज कराए गए। एसडीएम ने कहा कि सभी विकास कार्य कराया जाए वह मानक के अनुरूप हो जांच में गड़बड़ी मिली तो कार्यवाही निश्चित की जायेगी। वार्डाे की हो रही साफ सफाई कि भी जांच होगी प्रतिदिन हर वार्ड की सुबह शाम सफाई होनी चाहिए। इस मौके पर लिपिक नदीम अहमद,हरीश कुमार,सभासद संतोष मिश्रा,अनिल शर्मा, राहिल,अनवर,नरेन्द्र कुमार, इकबाल,हसीब,संतोष मिश्र,नरेंद्र वर्मा,अरविंद कुमार आदि मौजूद थे।