उदयवीर वर्मा जेई ने पहली बार किया रक्तदान

दूसरों की मदद करने से मिलता है दुनिया का सबसे बड़ा पुण्य अध्यक्ष दीपक राठौर

उदयवीर वर्मा जेई ने पहली बार किया रक्तदान

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल।

ललितपुर।  जय अंबे रक्तदान समिति  द्वारा ब्लॉक बार सामुदायिक केंद्र से प्रसूता महिला मरीज कमला प्रजापति निवासी ग्राम पारौंन ब्लॉक बार को जिला महिला चिकित्सालय ललितपुर अत्यधिक रक्त की कमी होने के कारण रेफर कर दिया गया था परिजनों ने 20 वर्षीय महिला मरीज कमला प्रजापति को महिला चिकित्सालय मे भर्ती किया गया डॉक्टर ने परीक्षण के बाद बताया कि मरीज को ब्लड की अत्यधिक कमी है तुरंत ब्लड की व्यवस्था करें परिजन तुरन्त  ब्लड बैंक पहुंचे सभी के ब्लड ग्रुप की जांच होने पर पता चला कि मरीज के ब्लड ग्रुप से किसी का भी ब्लड ग्रुप मैच नही  हुआ मरीज के परिजनों ने ब्लड के लिए अपने सभी परिचितों से संपर्क किया किसी ने बताया कि समिति के सदस्यों से संपर्क करें आपकी कठिन परिस्थिति में जय अंबे रक्तदान समिति निश्चित आपका सहयोग करेगी जब समिति के सदस्यों से संपर्क कर बताया कि हम रक्त के लिए परेशान हो रहे है क्योंकि महिला मरीज का ब्लड ग्रुप हम सभी परिजनों का ब्लड ग्रुप से मैच नहीं हो रहा है  और ब्लड की बहुत ही आवश्यकता है हमारे मरीज का सहयोग करने की कृपा करें समिति के सदस्यों ने तुरंत उदयवीर वर्मा (जेई जल निगम) ललितपुर से संपर्क किया उदयवीर वर्मा तत्काल ब्लड बैंक पहुंचकर जरूरतमंद महिला मरीज कमल प्रजापति को पहली बार रक्तदान किया मरीज के परिजनों ने रक्तदाता उदयवीर वर्मा सहित समिति का धन्यवाद आभार व्यक्त किया इस मौके पर समिति की अध्यक्ष दीपक राठौर व्यापार मंडल युवा अध्यक्ष, कन्हैयालाल रजक (पंचायत राज विभाग) चंदन सिंह बलराम राज अनिल पांचाल जेई जल निगम बृजलाल प्रजापति पंचायत राज विभाग गौरव प्रजापति अजय प्रजापति आदि रहे।