भेड़िये ने पांच वर्षीय बालिका पर किया हमला, घायल
निष्पक्ष जन अवलोकन।अभिषेक सिंह।
बहराइच।आदमखोर भेड़िए के हमले जारी हैं। सोमवार रात करीब 12 बजे उसने पांच साल की बच्ची को अपना शिकार बनाने की कोशिश की । इस घटनाओं से गांव में आक्रोश व्याप्त है। रामगांव थाना क्षेत्र में खूनी भेड़िया ने सोमवार की रात फिर खूनी खेल खेला। ग्राम पंचायत पढ़ोइया के मजरा गिरधर पुरवा में मां के साथ कमरे में सो रही अफसाना (5) पुत्री अनवर पर रात में लगभग 12 बजे हमला किया। बेटी अपनी मां के साथ लेटी थी।अफसाना को दबोच कर गन्ने की ओर भागना चाहा, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भेड़िया भागने लगा । तभी लोगो के शोर मचाने पर भेड़िया बच्चे को छोड़ कर चला गया।सूचना पर पहुंची वन टीम ने ड्रोन कैमरे से तलाश शुरू की। बच्ची घायल हो गई उसका इलाज़ सी एच सी महसी में चल रहा है।भेड़िये ने अपना एरिया फिर बदल दिया।