पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर मे महाविर चौत्यालय का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया

पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर मे महाविर चौत्यालय का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन। फैसल सिद्दीकी। फतेहपुर/बाराबंकी। फतेहपुर कस्बे के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर,महावीर चौत्यालय व बेलहरा के श्री चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में पर्युषण पर्व के दसलक्षण धर्म के चौथे दिन बुधवार को उत्तम शौच धर्म मनाया गया। शौच धर्म का मतलब है,लोभ न करना जो मनुष्य अपने मन मे शुद्धि और पवित्रता को धारण कर लोभ का त्याग करता है। वह मनुष्य इस संसार मे अनेकों सुख की अनुभूति करता है। उक्त बातें प्रवचन में इंद्र कुमार जैन ने कही,उन्होंने कहा की जो लोभ के वशीभूत होकर गलत कार्य करते है वह बहुत ही कष्ट पाते है। इसलिए सभी को चाहिए कि शौच धर्म का पालन कर लोभ का त्याग करें। इससे पूर्व मन्दिर में मंगल आरती व चालीसा पाठ किया गया प्रातः भगवान का अभिषेक पूजन आदि बड़ी ही भक्ति भावना पूर्वक किया गया।