पहली बारिश में खुल गई करवाये गये विकास कार्यों की पोल

पहली बारिश में खुल गई करवाये गये विकास कार्यों की पोल

निष्पक्ष जन अवलोकन । अजय रावत। सिरौलीगौसपुर। बीती रात हुयी तेज बारिश ने ने गांव से लेकर अन्य विभागों द्वारा करवाये गये विकास कार्यों में जगह जगह जल भराव पहली ही बारिश में गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है।। श्री कोटवाधाम चौराहे से सनांवा तक प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना में निर्माणाधीन है 6,5 किलो मीटर सडक निर्माण पूर्ण हो पाया है जब कि टेन्डर कार्य की समयावधि छः महीने पहले समाप्त हो गई है। बसन्ता फूफू के मन्दिर से कोटवाधाम चौराहे तक पांच सौ मीटर करीब कार्य अपूर्ण है।जिसके बाबत कार्यदाई संस्था के सहायक अभियंता का कहना है कि इधर की सडक का निर्माण दो वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया गया है।कोटवाधाम चौराहे से बसन्ता फूफू के स्थान तक जब तक दोनों तरफ चौंडी व गहरी नाली का निर्माण नहीं करवाया जायेगा तो ग्रामीणों के घरों में पानी भरेगा।लोक निर्माण विभाग ने जब सी सी सडक व दोनों साइड में इन्टर लाकिंग का काम कराया था जिसमें नाली निर्माण सम्मिलित नहीं थी। इधर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के तहत कोटवाधाम मुख्य चौराहे से सनांवा गांव तक 7 किलो मीटर लम्बाई में कार्य स्वीकृत हुआ तो उसमे यदि दोनों तरफ चौंडी व गहरी ढक्कन युक्त नाली बनवा दी जाती तो ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो जाता। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पास उपर्युक्त सडक में दोनो साइड में नाली की स्वीकृति होने के बावजूद निर्माण न करवाया जाना कार्यदाई संस्था की ओर उंगली उठ रही है। वहीं बदोसरांय से टिकैत नगर मार्ग पर ग्राम मदारपुर के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन पुल के पास तेज पानी बहाव में बनवाये गये बाई पास की गिटटी मिटटी बह रही है पुल की स्लेब पडे हुये एक माह से अधिक समय बीत चुका है उसके बावजूद सडक नहीं खोली गई है कभी भी दुर्घटना घट सकती है।