विधिक सेवा प्राधिकरण ने आयोजित किया कार्यक्रम, जिला न्यायाधीश बोले- जल्द न्याय दिलाने में विधिक सेवा अग्रणी

ललितपुर उत्तर प्रदेश

विधिक सेवा प्राधिकरण ने आयोजित किया कार्यक्रम, जिला न्यायाधीश बोले- जल्द न्याय दिलाने में विधिक सेवा अग्रणी

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अरविन्द कुमार पटेल।

 ललितपुर। जिला न्यायालय के भवन में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया। इसमें संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश आलोक कुमार पाराशर, जनपद न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यशवन्त कुमार सरोज, अपर जिला जज,सचिव ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं और वादी प्रतिवादी के बीच मध्यस्थता के माध्यम से लोकहित प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14,सितम्बर के आयोजन के संबंध में प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे यह अपेक्षा की गई कि आशाबहुयें एवं आंगनबॉडी कार्यक्रत्री के माध्यम से गांव-गांव आम जन को पैम्फलेट वितरण कर राष्ट्रीय लोक अदालत के फायदों के बारे से अवगत करायें, जिससे आम जन राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ प्राप्त कर सकें। बैठक में डा, इम्तियाज अहमद, मुख्य चिकित्साधिकारी, ललितपुर नीरज कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी ललितपुर उपस्थित रहें।