धोखाधड़ी करने वाले को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 40,000/- रूपये नगद बरामद

धोखाधड़ी करने वाले  को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से  40,000/- रूपये नगद बरामद

निष्पक्ष जनअवलोकन 

बाराबंकी।साइबर थाना, जनपद बाराबंकी पर दिनांक 24.04.2024 को डॉ0 योगेश कुमार पुत्र डॉ0 कमल सिंह वर्मा निवासी मोहल्ला सुभाषनगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ( कृष्णा हास्पिटल एण्ड मैटरनिटी सेन्टर श्रीराम कालोनी बाराबंकी के संचालक) द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 17.4.2024 को उनके मोबाइल नंबर पर रोहित शर्मा नाम से कॉल आई और स्वंय को ट्राई डिपार्टमेन्ट से होना बताया गया और मुंबई थाने में 17 शिकायतों की एफआईआर दर्ज बताया गया तथा मुंबई मे अपनी रिपोर्ट 2 घण्टे के अंदर दर्ज करने के लिये बताया गया अन्यथा मोबाइल नंबर बन्द कराने की धमकी देकर अपने अन्य (साथी) अधिकारी से बात कराते हुए मनीलान्ड्रिंग जैसा गंभीर अपराध के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की बात व और पैसों की माँग करते हुए कहा कि यदि आप ऐसा नही करते है तो आपको 90 दिन की कस्टडी में लेकर पूछताछ की जायेगी व आपका हास्पिटल सीज कर दिया जायेगा इस प्रकार मेरे साथ धोखाधड़ी कर व डरा धमकाकर कुल 61,00,000/- लाख रूपये का फ्राड के आधार पर साइबर थाना बाराबंकी पर मु0अ0सं0 02/2024 धारा 420/406/468/384/507 भादवि व 66 डी आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया। दिनांक- 23.06.2024 को अभियुक्त आशीष शुक्ला पुत्र राघवेन्द्र शुक्ला निवासी लोक कालोनी महिबुल्लापुर सीतापुर रोड जनपद लखनऊ को धोखाधड़ी से संबंधित 40,000/- रूपयों के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त आशीष (ICICI बैंक के खाताधारक व प्रोपाइटेर कैच माइ ऑर्डर) द्वारा वादी डॉक्टर योगेश के एकाउन्ट (खाता) से 61 लाख रुपये प्रथम लेयर में के 4 खातों में क्रमशः 16 लाख रुपये व 26 लाख रुपये पंजाब नैशनल बैंक के दो खातों में- 4 लाख व 15 लाख रुपये आईसीआईसीआई बैंक के दो खातों में स्थानांतरित किया गया, जिसमे से 4 लाख रुपये के खाता धारक आईसीआईसीआई बैंक के (खाता धारक व प्रोप्राइटेर कैच माइ ऑर्डर)आशीष शुक्ला पुत्र राघवेंद्र शुक्ला निवासी 370/40 कृष्ण लोक कॉलोनी महिबुल्लापुर सीतापुर रोड थाना मणियाव जनपद लखनऊ के द्वारा शातिर साइबर अपराधियों को अपना खाता आदान-प्रदान हेतु एटीएम कार्ड खाते में दर्ज मोबाइल नंबर का सिम प्रदान कर साइबर अपराधियों द्वारा इस खाते का उपयोग कर फ्राड किया जाता है। वांछित 1 अमन,2. संतोष चतुर्वेदी व 3. शिवम यादव उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर प्रयास किये जा रहे है।