पारस इंडिया संस्था द्वारा थारू जनजाति क्षेत्र में निशुल्क दवा वितरण किया गया
निष्पक्ष जन आवलोकन बदरूजमा चौधारी बलरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा के अन्तर्गत पारस इंडिया संस्था ने थारू बहुल गांव में लगभग 1000 लोगों को निशुल्क दवा वितरण कराया थारू बहुल गांव भुसहर ऊंचवा में रविवार को मनीष कुमार पारस इंडिया संस्था के द्वारा दवा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी धनंजय सिंह ने किया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा अधीक्षक विजय कुमार तथा चिकित्सा धिकारी डा गयासुद्दीन, डा.आर के सिध्दार्थ, डा मो. राईस , व पारस इंडिया संस्था के क्वाटी नेटर अजय पाल केंद्र संचालिका किरन चौधरी ग्राम प्रधान धनीराम थारू इस अवसर पर थारू जनजाति समुदाय के महिलाओं पुरुषों व बच्चों को कुल मिलाकर लगभग 1000 लोगों को चिकित्सा व उपचार कर निशुल्क दवा वितरित किया गया पारस इंडिया संस्था के मनीष कुमार ने बताया कि थारू बहुल गांव सेमरहवा तथा भूसहर ऊंचवा में कक्षा 8 तक विद्यालय का संचालन भी संस्था द्वारा किया जा रहा है तथा निशुल्क थारू बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है इसके अलावा थारू बच्चों को शिक्षित कर उनके सभ्यता एवं संस्कृति को संरक्षित करके धर्म की उन्नति करने का प्रयास संस्था द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है इस अवसर पर फार्मासिस्ट ओम प्रकाश अखिलेश्वर लाल श्रीवास्तव(चमन) व एक एन एम धूपा आशा बहू राधिका सहित बहुत से क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे