पर्यूषण पर्व में धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम।

दशलक्षण महापर्व के पाँचवें दिन चारों कषाय को छोड़कर उत्तम सत्य को किया अंगीकार।

पर्यूषण पर्व में धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल।

ललितपुर। सिद्ध क्षेत्र पावागिरि सहित तालबेहट के दोनों जैन मंदिरों में पर्यूषण महापर्व में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों से धर्म प्रभावना हो रही है। सुबह नित्यमय अभिषेक के उपरांत विश्व शांति की मंगल कामना के साथ मंत्रोच्चार के मध्य शांतिधारा, पूजन विधान का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। सुबह से ही केसरिया वस्त्र धारण कर अष्टद्रव्य का थाल लेकर पुरूष महिलाएँ एवं बच्चे मंदिर जी पहुंचे एवं भक्ति भाव से पाँचवे दिन क्रोध मान माया लोभ कषाय को छोड़कर सत्य धर्म को अंगीकार किया एवं भक्ति भाव से धर्म की आराधना की। इन दस दिनों जैन समुदाय में निराहार रहकर, पानी-दूध लेकर, फलाहार करके या शुद्ध और सात्विक स्वल्पाहार लेकर व्रत उपवास करने की परम्परा है। कसबे के पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अमन भैया सांगानेर के नेतृत्व और गंगाराम एन्ड पार्टी के मधुर संगीत में एवं वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर में पं. संतोष कुमार ललितपुर के निर्देशन और हरिशंकर शर्मा एन्ड पार्टी के मधुर संगीत में भक्ति भाव के साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गये, जिसमें धर्माबलम्बियों ने बढ़कर भाग लिया। सायं काल की बेला में संगीतमय आरती के उपरांत शास्त्र प्रवचन के माध्यम से विद्वानों ने दसलक्षण धर्म के महत्व पर प्रकाश डाला। धर्म श्रेष्ठियों ने आचार्य विद्यासागर महाराज के चित्र का अनावरण कर ज्ञान दीप प्रज्वलित किया। पंडित संतोष कुमार जैन ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा जीवन में सरसता, मृदुता, सरलता, ऋजुता, विनम्रता, शुद्धता, समता, शुचिता, संतोष और परिणामों में शांति के लिए क्रोद्ध को छोड़कर क्षमा भाव, घमंड छोड़कर मार्दव भाव, मायाचारी छोड़कर आर्जव भाव और लोभ छोड़कर शौच धर्म को धारण करने के बाद सत्य को अंगीकार किया जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्ञानचंद्र पुरा, जयकुमार कन्धारी, उत्तमचंद्र भाड़रा, सनत कुमार, देवेंद्र जैन, अरुण मोदी, पुष्पेंद्र जैन, अशोक कुमार, प्रवीन भंडारी, श्रेयांश जैन, डॉ. महेन्द्र, वीरेंद्र कुमार, कमलेश जैन, महेंद्र कुमार, राजेंद्र जैन, प्रकाश चंद्र, राजीव कुमार, सुनील जैन, निर्मल कुमार, यशपाल, मेघराज जैन, राकेश कुमार, सुशील मोदी, प्रदीप एड, विकास पवा, चक्रेश कुमार, स्वतंत्र जैन, सजल मोदी, अलोक कुमार, अजय जैन अज्जू, शैलेश कुमार, रीतेश जैन, सुधीर कुमार, प्रवीण जैन, कपिल मोदी, प्रीतेश कुमार, हितेंद्र पवैया, अरविन्द भंडारी, जितेंद्र कुमार, धरणेन्द्र जैन, विशाल पवा, आकाश चौधरी, सौरभ जैन, आदेश मोदी, रोहित जैन, अनुराग मिठ्या, प्रिंस जैन, सुरेन्द्र कुमार अरविन्द जैन, विनय कुमार, नीलेश जैन, रुपेश भंडारी, अंजेश जैन, मनीष कुमार, अजय कुमार, अमन जैन, अभिषेक कुमार, आशीष जैन, शनि जैन, पियूष जैन, अमित कुमार, मिलनराज, राहिलराज, प्रमिलराज, अंकित जैन, पुनीत जैन, वैभव जैन, अर्पण जैन, अक्षत जैन सहित मंदिर समिति एवं सकल दिगम्बर जैन समाज का सक्रिय सहयोग रहा। संचालन चौधरी अनिल कुमार चक्रेश जैन ने किया। आभार व्यक्त पावागिरि क्षेत्र प्रबंध समिति के संयुक्त मंत्री विकास भंडारी ने किया।