उत्तर प्रदेश में ध्वज कानून व्यवस्था के खिलाफ 19 तारीख को मंडल मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा

उत्तर प्रदेश में ध्वज कानून व्यवस्था के खिलाफ 19 तारीख को मंडल मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा

निष्पक्ष जन अवलोकन मनोज अग्रहरि

 मीरजापुर | उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में ध्वज कानून व्यवस्था के खिलाफ मीरजापुर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मिशन कंपाउंड पत्रकार वार्ता करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि 19 सितंबर को मंडल मुख्यालय पर कानून व्यवस्था एवं पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा  चौधरी ने कहा कि पिछले 7 साल से सत्ता में काबिज योगी आदित्यनाथ हमेशा जीरो टॉलरेंस की बात करते हैंआत्ममुग्ध होकर खुद ही हर मंच से कानून व्यवस्था पर अपनी तारीफ करते नजर आते रहते हैं  मगर सच्चाई इसके विपरीत है सच यह है कि एनसीआरटी के आंकड़ों के मुताबिक 258.1 (प्रति लाख)की  क्राइम रेट के साथ उत्तर प्रदेश पूरे देश में जुर्म की राजधानी बन चुकी है पूरे  भारत में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में 25 प्रतिशत अपराध अकेले उत्तर प्रदेश में होते हैं,  हत्या महिलाओं काअपहरण, दहेज हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे भारत में नंबर एक पर हैं |
 झांसी में चलती हुई गाड़ी में हुए बलात्कार का मामला हो  जनपद जौनपुर में मंगेश यादव के फर्जी एनकाउंटर का मामला हो जनपद रायबरेली अर्जुन पासी  की हत्या का मामला हो या अभी हाल ही में 11 सितंबर को जनपद कानपुर में सिर्फ काटकर महिला की हत्या का मामला हो | उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त  हो चुकी है योगी जी के शासनकाल में उत्तर प्रदेश जंगल राज में तकदीर हो गया है कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं है योगी जीखुद को संत  कहते हैं और सनातन का ध्वजवाहक बताते हैं पर शायद वो भूल गए हैं की सनातन में महिलाओं कि सनातन में महिलाओं को  देवी का दर्जा दिया गया है दुर्भाग्य ये  है कि उनके शासनकाल में सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं ही है सबसे ज्यादा अपराध महिलाओं के खिलाफ हो रहा है
 दूसरी घटना जनपद सुलतानपुर सराफा लूटकांड में पूवर्ग्रही कायर्वाही हुई 3 आरोपियो को पैर में गोली मारकर  पकड़ा गया मुख्य आरोपी  विपिन सिंह जो इत्तेफाक से योगी जी के सजातीय भी हैं जिन्हें पुलिस और एस0 टी0एफ0 की नाक के सिलेंडर कर दिया गया मगर गणेश यादव के फर्जी एक काउंटर में हत्या कर दिया गए योगी जी शासनकाल में फर्जी एनकाउंटर यह कोई पहली बार नहीं हुआ अपने विपक्षियों पर मुख्यमंत्री जी ने चुन चुन कर कार्रवाई कराई है पुलिसिया उत्पीड़न अपने चरम पर है किसी की हत्या पुलिस अभिरक्षा  में हिती हैं तो कोई जेल में मर जाता है किसी को मार कर थाने में लटका दिया जाता है तू अभी अहंकार के चरम पर बैठे पुलिस वालों द्वारा पीठ पीठ कर मार दिया जाता कभी बलात्कार जैसे जघन्य  अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों को लचर  पैरवी कर ना सिर्फ बचाया जाता है बल्कि फुल महिलाओं से उनका स्वागत भी किया जाता है भाजपा एक ऐसी वाशिंग मशीन बन चुकी है जिसमें  NSA( राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगे हुए अपराधी की भाजपा में आकर अपराध मुक्त हो जाता है योगी जी की जीरो टॉलरेंस की  नीति पूरी तरह फेल हो चुकी है निरकुंश पुलिस द्वारा भाई का माहौल बनाकर कानून व्यवस्था की नीति को ही पूरी तरह विफल कर दिया गया है जनता इस बात को समझ चुकी है कि इस नीति की आड़ में विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि अपराध तो काम होने के बजाय बढ़ गए शायद ही कोई दिन ऐसा होगा जिस दिन कोई दिल दहलाने वाला अपराध न होता हो सच तो यह है कि पूरा प्रदेश अपने सुरक्षा को लेकर सशंकित हैं  प्रदेश में भय  का माहौल व्याप्त हैं और योगी जी प्रदेशवासियों को सुरक्षित तथा उन्हें भय मुक्त प्रदेश देने में विफल  हो चुके हैं