अटल आवासीय विद्यालयों के नए शैक्षिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ

280 छात्र/छात्राओं का इस नये सत्र में प्रवेश हुआ है जिसके उपरान्त कुल 360 छात्र/छात्रायें वर्तमान में अध्ययनरत हैं।

अटल आवासीय विद्यालयों के नए शैक्षिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल।

ललितपुर। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना हेतु पात्र बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा का लाभ प्रदान करने तथा उनका समग्र विकास करके समाज की मुख्यधारा में सहजता से एकीकृत करने के उद्देश्य से उनके बौद्धिक व शारीरिक विकास के दृष्टिगत 1000 बच्चों की आवासीय क्षमता के अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना झाॅसी मण्डल के ललितपुर के ग्राम-धौर्रा में की गयी है, जिसमें मण्डल के तीनों जनपद के छात्र/छात्राओं का प्रवेश कराया गया है, विद्यालय में कक्षा-06 से कक्षा-12 तक के बच्चों को निःशुल्क, गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है। साथ ही शिक्षा को आकर्षक और प्रासंगिक बनाने के लिये प्रोद्यौगिकी और अनुभवात्मक शिक्षण के माध्यम से बच्चों में समस्या समाधान, रचनात्मक तथा सहयोग को बढावा दिया जाता है। समस्त मण्डलों में स्थापित अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारम्भ मुख्यमंत्री के करकमलों से गुरुवार को पूर्वान्ह किया गया कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी कमला कान्त पाण्डेय, उप श्रम आयुक्त झांसी क्षेत्र झांसी श्रीमती किरन मिश्रा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी ललितपुर डीपी अग्रहरि, अरूण तिवारी, एन आई सी से चन्द्रमणि पाण्डेय नरेन्द्र चैधरी , विद्यालय के प्रधानाचार्य जियालाल, प्रशासनिक अधिकारी हीरालाल कुशवाहा एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्र छात्रायें मौजूद रहे।