रेसक्यू अभियान में तेजी बचाये गए 114 किसानो के परिजन

रेसक्यू अभियान में तेजी बचाये गए 114 किसानो के परिजन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रभात कुमार शुक्ला।

बहराइच । घाघरा नदी के बीच अपने खेत की रखवाली कर रहे 114 किसानो एवं उनके परिजनों को कल देर रात से रेसक्यू शुरू कर सभी को सुरक्षित टापू से बाहर निकाल लिया गया है, आपको बता दें की कल देर शाम चौधरी चरण सिंह बैराज से घाघरा नदी में ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिसकी वजह से अपने खेतोँ की रखवाली कर रहे चहलवा एवं दूधनाथ पुरवा गाँव के तक़रीबन 114 किसान अपने परिजनों के साथ घाघरा नदी के बीच टापू पर फंस गए, नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ जब किसानो के खेतोँ में बाढ़ का पानी भरने लगा तो किसानो में ह्ड़कंप मैच गया, आनन फ़ानन में इसकी सुचना नजदीकी अधिकारीयों को दी गयी जिसके बाद जिले के आला अधिकारीयों ने स्थानीय नाविकों से 63 लोगों को रेसक्यू कर लिया लेकिन 55 लोगों को लाने के लिए NDRF और SSB का शहरा लेना पड़ा फिलहाल सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है मौके पर महुंची डीएम मोनिका रानी एवं एसपी वृंदा शुक्ला ने सभी किसनो से कुशल क्षेम पूछकर घर भेजा, फिलहाल घाघरा नदी में बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है सभी को सुरक्षित स्थानों पर रहने का निर्देश दिया गया है,