कांवरिया संघ अध्यक्ष व पुलिस टीम ने राप्ती नदी के घाट की लिया जायजा। मार्ग की मरम्मत की मांग की गई।

कांवरिया संघ अध्यक्ष व पुलिस टीम ने राप्ती नदी के घाट की लिया जायजा। मार्ग की मरम्मत की मांग की गई।

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रभात कुमार शुक्ला। 

नवाबगंज, बहराइच। कावंरिया संघ अध्यक्ष सहित पुलिस टीम ने राप्ती नदी के घाट का किया निरीक्षण साफ सफाई और बैरिकेडिंग के लिए प्रसाशन से मांग की व खराब रास्ते को मरम्मत के लिए मांग की गई। बताते चलें कि सावन माह में राप्ती नदी से कांवड़िए पैदल चलकर नवाबगंज के मंगली नाथ घमंडी नाथ व मटेरा क्षेत्र के जंगली नाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक करते हैं‌ प्रशासन की ओर से घाटों की साफ सफाई बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाती है। जिसकी तैयारियों को देखने के लिए आज नवाबगंज कांवरिया संघ के अध्यक्ष पिंटू गुप्ता व समतलिया पुलिस चौकी प्रभारी रंजीत यादव ने टीम के साथ घाटों का जायजा लेकर कमियों को चिन्हित किया ‌।इस दौरान कांवरिया संघ के अध्यक्ष पिंटू गुप्ता ने बताया कि नवाबगंज से राप्ती नदी के लक्ष्मणपुर रहसोरवा घाट तक 12 किलोमीटर लम्बे मार्ग पर रास्ते में बनकसही गांव और इटाहवा गांव में मार्ग काफी क्षतिग्रस्त है। जिसकी समय रहते मरम्मत की मांग की गई है। वहीं साथ में गोताखोरों ने नदी के घाट के पास पानी में उतर कर गहराई को चेक किया गया राजस्व टीम के साथ लेखपाल लल्लू राम भी मौके पर मौजूद रहे।