बीसलपुर में सराफ के कमरे से दिनदहाड़े 10 लाख की चोरी

डेढ़ लाख रुपये, 70 ग्राम सोना और पांच किलो चांदी ले गए चोर

बीसलपुर (पीलीभीत)। मोहल्ला दुर्गाप्रसाद के एक मकान में किराये पर रह रहे महाराष्ट्र के सराफ के कमरे से बुधवार को दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपये समेत करीब लगभग 10 लाख रुपयों के सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए। सराफ ने मकान मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मकान मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र के जिला सांगली के कस्बा गरनीकी ताल्लुका अढबाड़ी निवासी नीलेश पवार ने बताया कि वह मोहल्ला दुर्गाप्रसाद निवासी सतीश वर्मा के मकान के ऊपरी हिस्से में बने एक कमरे में किराये पर रहते हैं। ऊपर अन्य लोग भी किराये पर रहते हैं।

नीलेश की सराफा मार्केट में सराफे की दुकान है। बुधवार को सुबह नौ बजे रोजाना की तरह वह दुकान पर चले गए। इस बीच चोरों ने उनके कमरे का ताला तोड़ा और अलमारी का कुंडा तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।
पूर्वाह्न करीब 11 बजे मकान मालिक जब दोमंजिले पर पहुंचा और कमरे का ताला टूटा पड़ा देखा तो सराफ को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सराफ ने कमरे में जाकर देखा तो कमरा खुला पड़ा था। सराफ का कहना है कि पांच किलो चांदी, 70 ग्राम सोना और डेढ़ लाख रुपये कमरे से गायब थे।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि नीलेश की तहरीर पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। रिपोर्ट में मकान मालिक सतीश वर्मा, उनके मकान के ऊपरी हिस्से में एक कमरे में किराये पर रह रहे दो लड़कों और दूसरे कमरे में किराये पर रह रही एक लड़की को आरोपी बनाया गया है।
पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद मकान मालिक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। रिपोर्ट में आरोपी बनाए गए बाकी तीनों किरायेदारों का पता नहीं चल पा रहा हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।