बारिश में तेज हवा ने बढ़ाई किसानों की चिंता, फसलें गिरीं; शहर में जलभराव से लोग परेशान

बारिश में तेज हवा ने बढ़ाई किसानों की चिंता, फसलें गिरीं; शहर में जलभराव से लोग परेशान

बारिश में तेज हवा ने बढ़ाई किसानों की चिंता, फसलें गिरीं; शहर में जलभराव से लोग परेशान

पीलीभीत जिले में शुक्रवार रात से बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। रात में भी झमाझम बारिश हुई। रविवार को सुबह की शुरुआत भी बारिश के बीच हुई। बारिश से गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन सड़कों पर जलभराव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। झमाझम बारिश से रामलीला रोड, नौगवां पकड़िया रोड, टनकपुर हाईवे किनारे पानी भर गया। सड़क पर पानी भरने से लोगों को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ी


करीब एक पखवाड़े बाद हुई बारिश धान और गन्ना की फसलों के लिए संजीवनी साबित होती, लेकिन तेज हवा ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। धान और गन्ने की फसल खेतों में बिछ गई। इससे नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. एस ढाका के अनुसार अभी तक 40 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। रविवार रात और सोमवार को भी बारिश होने की संभावना है
बारिश से जनजीवन पर असर 


शुक्रवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी है। बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। बारिश का असर जनजीवन पर भी देखा गया है। गरीब तबके के लोग काम-धंधे पर नहीं जा सके। रिक्शा चालकों को भी कम ही सवारी मिलीं। टनकपुर हाईवे पर छतरी चौराहे के पास जलभराव हो गया। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गन्ना तिराहे पर हाईवे के गड्ढों में पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हुआ। रामलीला रोड भी तालाब बन गई।


धान की फसल गिरने से झड़ गया बालियों का फूल


बारिश के साथ तेज हवा चलने से खेतों में गन्ने के अलावा धान की फसल भी गिर गई है। चूंकि ज्यादातर धान की फसल में बाली पर फूल आ चुका है, ऐसे में फसल गिरने से उत्पादन कम होने की आशंका है। तेज हवा के साथ हुई बारिश से अधिकांश खेतों में धान की फसल गिर गई है। फूल झड़ने से किसान उत्पादन कम होने की आशंका जता रहे हैं। भाकियू के जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया कि गांव जटपुरा, अमरैयाकलां, धरमगदपुर लोधीपुर नवदिया, पचपेड़ा, हरसिंहपुर में कई खेतों में धान की फसल गिर गई है।काफी नुकसान हो गया