इस सप्ताह बंद रहने वाले हैं बैंक, जानें कब है Dusshera की छुट्टी

इस वर्ष दशहरे के मौके पर कई शहरों में लॉन्ग वीकेंड पढ़ने वाला है। लॉन्ग वीकेंड होने के कारण संभावना है कि बैंक चार दिनों के लिए बंद हो सकते हैं। ऐसे में बैंक ग्राहकों को बैंक से जो भी जरूरी काम है वह दशहरे की छुट्टियां शुरू होने से पहले ही निपटा लें।

इस सप्ताह बंद रहने वाले हैं बैंक, जानें कब है Dusshera की छुट्टी

भारत में त्योहारों का सीजन चालू हो गया है। त्योहारों के दौरान कई दिनों के लिए बैंकों में छुट्टी भी रहेगी। आने वाले त्योहारों के सीजन में बैंक कुछ दिनों के लिए बंद रहने वाले। ऐसे में बैंक संबंधित जो भी जरूरी काम है उन्हें बैंक बंद होने से पहले ही निपटा लें।

दरअसल इस वर्ष दशहरे के मौके पर कई शहरों में लॉन्ग वीकेंड पढ़ने वाला है। लॉन्ग वीकेंड होने के कारण संभावना है कि बैंक चार दिनों के लिए बंद हो सकते हैं। ऐसे में बैंक ग्राहकों को बैंक से जो भी जरूरी काम है वह दशहरे की छुट्टियां शुरू होने से पहले ही निपटा लें ताकि छुट्टियों के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। 

बता दें कि अक्टूबर के महीने में कई त्योहार और सरकारी छुट्टियां पड़ रही है। इस दौरान गांधी जयंती, महालया, कटी बिहू, दुर्गा पूजा, दशहरा समित कई त्यौहार है। इन त्योहारों के दौरान बैंक में छुट्टी रहेगी और बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान ऑफलाइन मोड में बैंकों में किसी तरह का काम नहीं किया जाएगा। हालांकि ग्राहकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सर्विस उपलब्ध रहेगी।

माना जा रहा है कि बैंक 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक दशहरे के जौहर को देखते हुए बंद रहेंगे। हालांकि अलग-अलग राज्यों में यह छुट्टियां भिन्न हो सकती है। जानकारी के मुताबिक त्रिपुरा, असम और बंगाल समेत कई राज्यों में लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं और बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस दौरान ऑफलाइन मोड पर कामकाज पूरी तरह ठप्प रहेगा। बता दें कि 21 अक्टूबर को दुर्गा पूजा, 22 अक्टूबर को रविवार, 23 अक्टूबर को दशहरा, विजयादशमी और 24 को दशहरा के मद्देनजर छुट्टी रहने वाली है। 

वहीं कई राज्यों में 25 से 28 अक्टूबर तक रहेगी छुट्टी

सिक्किम स्थित बैंकों में आगामी 25 और 28 अक्टूबर छुट्टी रहने वाली है। यहां दुर्गा पूजा और लक्ष्मी पूजा को देखते हुए बैंकों की छुट्टी रहेगी। वहीं कर्नाटक, ओडिशा, केरल, बंगाल, बिहार, झारखंड, मेघालय, उत्तर प्रदेश में भी छुट्टी लंबी होगी। यहां 22 से 24 अक्टूबर तक बैंक अवकाश होगा।