कानपुर देहात में मालगाड़ी के वैगन से धुआं उठता देख स्टेश मास्टर ने रुकवाई ट्रेन

कानपुर देहात में मालगाड़ी के वैगन से धुआं उठता देख स्टेश मास्टर ने रुकवाई ट्रेन

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

कानपुर देहात। झारखंड से अलीगढ़ हरदुआगंज कोयला लादकर जा रही मालगाड़ी के वैगन से धुआं उठता देख स्टेशनमास्टर ने गाड़ी को न्यू भाउपुर स्टेशन पर खड़ा करवाकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इससे साढ़े चार घंटे डीएफसी के अप लाइन का यातायात बाधित रहा। भाऊपुर खुर्जा डीएफसी लाइन पर मंगलावार को झारखंड राज्य से अलीगढ़ के हरदुआगंज स्थित ताप ग्रह में कोयला लादकर जा रही मालगाड़ी के 31वी बोगी से धुंआ उठता देख न्यू भीमसेन के स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना न्यू भाउपुर स्टेशन मास्टर को दी। सुबह साढ़े छह बजे ट्रेन को यार्ड पर रोका गया और दमकल को सूचना दी गई और पावर हाल्ट लिया गया सूचना के बीस मिनट बाद पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। स्टेशन मास्टर ने मनु कुमार ने बताया सुबह 6.50 बजे मालगाड़ी को रोका गया था। करीब 20 मिनट बाद दमकल की एक गाड़ी माती से आई और 11.10 पर आग में काबू पा लिया गया था।और 11.30 मालगाड़ी को आगे हरदुआगंज के लिए रवाना कर दिया इस बीच करीब साढ़े चार घंटे अप ट्रैक का रेल यातायात बाधित रहा।