मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने जनसंपर्क किया तेज

मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने जनसंपर्क किया तेज

निष्पक्ष जन अवलोकन । अजय रावत। सिरौलीगौसपुर। ज्यों-ज्यों मतदान की तिथि नजदीक आ रही कांग्रेस, भाजपा, बसपा व अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी तनुज पुनिया के पक्ष में मतदान करने के लिए न्याय पंचायत किन्तूर के प्रभारी बदरुद्दीन वारसी, महिला ब्लाक अध्यक्ष सिरौलीगौसपुर अनीता गौतम, रीना गौतम मंगलवती मुरली रावत दिनेश चंन्द्र बजरंग गौतम आदि ने किन्तूर अमरा कटेहरा परसा शेषपुर टुटरु रानीपुरवा मुडियाडीह मरौचा विविया पुर आदि गांवों में कांग्रेस पार्टी का गारन्टी कार्ड देकर तनुज पुनिया को जिताने की अपील कर रहे हैं। सपा के ब्लाक अध्यक्ष शिवकुमार यादव अपने समर्थकों के साथ पेरी मौलाबाद मेलारायगंज रमसहांय किशुनदासपुर रुपपुर बनौक आदि गांवों में जनसंपर्क कर इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी तनुज पुनिया को आर्शीवाद देकर जिताने की अपील किया है। भाजपा के मंण्डल अध्यक्ष संन्तोष पान्डेय, अमित पांडेय, मनोज कुमार सोनी जिला पंचायत सदस्य,मेड़ीलाल मौर्या, बलवंत प्रजापति रामनिवास लोधी रामसागर कनौजिया आदि ने मेलारायगंज पंजरौली तूलीपुर प्यारेपुर रमसहांय दरवेशपुर राजापुर मधवापुर आदि गांवों में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत को जिताने की अपील की। बसपा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार दोहरे जिलाध्यक्ष के के रावत, सूरज रावत राजाराम गौतम आदि के साथ चौखंन्डी रामपुर भवानीपुर सआदतगंज,अनूप गंज विंदौरा मसौली शहावपुर में जनसंपर्क कर बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बसपा प्रत्याशी शिवकुमार दोहरे को जिताने की अपील किया है। प्रोफेसर रामगुलाम अपने समर्थकों के साथ बदोसरांय मरकामऊ सैदनपुर आदि गांवों में जनसंपर्क किया।