शिक्षा संस्कार कोचिंग सेंटर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्राओं ने मारी बाजी

शिक्षा संस्कार कोचिंग सेंटर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्राओं ने मारी बाजी

शिक्षा संस्कार कोचिंग सेंटर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्राओं ने मारी बाजी

पूरनपुर। नगर के पंकज कॉलोनी गली नंबर 11 में संचालित शिक्षा संस्कार कोचिंग सेंटर पर 02 अप्रैल को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका परिणाम 27 अप्रैल दोपहर 2:00 बजे जारी हुआ। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में इस बार छात्रों को पीछे किया छात्राओं ने। प्रथम स्थान जैकलिन ने, द्वितीय स्थान शीतल श्रीवास्तव ने, तृतीय स्थान सिमरन ने, चतुर्थ स्थान श्रीओम शर्मा ने, पांचवा स्थान ऋषभ श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। सभी छात्र बेहद प्रसन्न है। सेंटर पर हुई जीके प्रतियोगिता में कुल 26 छात्रों ने प्रतिभाग लिया था। जिसमें 5 छात्रों ने बाजी मारी।
जिन छात्रों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी प्राप्त की, उन छात्रों को जिलाधिकारी महोदय के द्वारा सम्मानित कराया जाएगा।
कोचिंग सेंटर के संचालक प्रेम सिंह का कहना है, कि छात्रों को पूर्ण रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। जिसके लिए सभी कक्षाओं के छात्रों को उनके विषय से संबंधित टेस्ट लेने के साथ-साथ प्रतिमाह दो बार जीके प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जाता है। जिससे छात्र-छात्राओं में पढ़ने की लगन बनी रहती है। और छात्र भी बेहद इस प्रतियोगिता से सहमत व प्रसन्न है। अभी से ही आईएएस, आईपीएस, जैसी तमाम प्रशासनिक सेवाओं से संबंधित विभिन्न विषयों से सवाल किए जाते हैं। और सभी छात्र इन प्रश्नों को पूर्ण रूप से तैयार भी करते हैं। बताते चलें संस्थान पर अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अभी से ही बड़ी-बड़ी प्रशासनिक सेवाओं में जाना चाहते हैं जिसके लिए सभी का सपना बना हुआ है। कोचिंग सेंटर अभी से ही छात्र–छात्राओं को सामान्य अध्ययन, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, इतिहास, करंट अफेयर्स जैसे तमाम विषयों से संबंधित क्विज क्वेश्चन की प्रतियोगिता कराकर छात्र–छात्राओं को पूर्ण रूप से तैयार करने के लिए लगातार प्रयासरत है।