पत्रकारों को पूर्व की तरह रेल यात्रा पर रियायत पुनः बहाल करे सरकार – मीडिया महासंघ

पत्रकारों को पूर्व की तरह रेल यात्रा पर रियायत पुनः बहाल करे सरकार – मीडिया महासंघ

लखनऊ। पत्रकारों को पूर्व की तरह रेल यात्रा पर रियायत पुनः बहाल करने की मांग को लेकर कलमकारों के संगठन मीडिया महासंघ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उपरोक्त मांग की है। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में मीडिया महासंघ ने कहा कि भारतीय लोकतन्त्र में प्रेस एवं प्रेस प्रतिनिधियों को लोकतन्त्र के चतुर्थ स्तम्भ के रूप में स्थान प्राप्त है। कोरोना महामारी से पूर्व प्रेस प्रतिनिधियों एवं उनके परिवार को भारतीय रेलवे में रेल यात्रा पर पचास प्रतिशत की रियायत प्रदान की जाती रही है। परन्तु अत्यन्त खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि कोरोना महामारी संकट से उबरने के पश्चात प्रेस प्रतिनिधियों को भारतीय रेलवे में रेल यात्रा पर दी जाने वाली पचास प्रतिशत की रियायत भी समाप्त कर दी गई, जो कि अब तक चालू नहीं की गई है। इसलिए जरूरी है कि लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ के रूप में स्थापित प्रेस एवं प्रेस प्रतिनिधियों एवं उनके परिवार को पूर्व की भाँति भारतीय रेलवे में रेल यात्रा पर दी जाने वाली रियायत तत्काल बहाल की जाए।