चोरो के हौसले बुलंद, पुलिस चौकी के पास ज्वैलरी की दुकान से ताले तोड़कर चोरी

सोने चांदी के आभूषण के साथ नगदी की चोरी। तीन दिन मे तीसरी चोरियों से दुकानदारों मे दहशत का माहोल।

चोरो के हौसले बुलंद, पुलिस चौकी के पास ज्वैलरी की दुकान से ताले तोड़कर चोरी

निष्पक्ष जन अवलोकन। विनीत अवस्थी। कन्नौज। तिर्वा कस्बा चौकी पुलिस गस्त करती रही और पुलिस चौकी के पास वीती रात चोरों ने ज्वैलरी की दुकान से ताले तोड़कर चोरी को अजांम दिया।तीन दिन मे तीन चोरियों ने पुलिस गस्त की पोल खोल दी। वहीं दुकानदारों मे दहशत का माहोल है। तिर्वा कस्बा पुलिस चौकी की दीवार से लगी हुई जितेन्द्र सिंह चौहान का मकान है। और नीचे हाल मे उनकी ज्वैलरी की दुकान है। बीती रात वह ताला ड़ालकर दूसरे निर्माणाधीन मकान मे चले गए। अगले दिन सुबह जब वह बापस आए। तो देखा मकान और दुकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो ज्वैलरी शाप की अलवारी व तिजोरी के ताले टूटू पड़े थे। और सोने चांदी के आभूषण व नगदी गायब थी। चोरी की सूचना उन्होने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुचें तिर्वा कोतवाली प्रभारी जयंती प्रसाद गंगवार ने निरीक्षण कर आस पास के सीसीटीवी कैमरे खगांले। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों ने दुकान से 50 ग्राम सोने के व एक किलो चांदी के आभूषणों के अलाबा लगभग 50 हजार का कैश भी ले गए। कोतबाली प्रभारी जयंती प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। लगातार 3 तीन दिन मे तीन चोरियों से दुकानदारों मे दहशत बनी हुई है। पहली घटना तिर्वा कस्बे के बौद्धनगर की है। जहां के निबासी विशुद्धानंद त्रिपाठी के घर पर दिन मे चोरी हो गई। वह अपनी पौत्री अनुष्का के साथ छत पर थे, जबकि पत्नी स्कूल मे पढा़ने गई हुई थी। तभी चोरो ने घर मे घुसकर तीन बक्सों के ताले तोड़ दिए और जेवरातों के अलाबा 10 हजार की नगदी पार कर दी।चोरी की ये घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई।जिसमे एक मोटरसाईकिल पर दो युबक नजर आ रहे है।जिसमें एक युबक हेलमेट लगाकर घर मे घुसता है और कुछ ही देर मे बापस आकर बाइक पर बैठ कर चला जाता है।इसके अलाबा क्षेत्र के भुगैतापुर मे भी चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।तीन दिन मे तीन चोरियों से व्यापारियों मे आक्रोश पनप रहा है।