प्रधानाध्यापक विद्यालय प्रबंध समिति की एक दिवसीय संगोष्ठी संपन्न

प्रधानाध्यापक विद्यालय प्रबंध समिति की एक दिवसीय संगोष्ठी संपन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन। विनित अवस्थी। कन्नौज। रजवाड़ा गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। गोष्ठी के विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी श्री रतीराम एवं सीडीपीओ का खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं शाल भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय निजामपुर द्वितीय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।कम्पोजिट विद्यालय नेकपुर के बच्चों ने गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय लेलेपुर के बच्चों ने नृत्य कर सभी का मनमोह लिया गया। प्रधानाध्यापक चक्रधर सिंह भदौरिया द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया।खण्ड विकास अधिकारी महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी एस एम सी अध्यक्ष सहयोग की भावना से कार्य करते हुए अपने विद्यालय को आकर्षक बनाने में मदद करें। विद्यालय में कोई कार्य पंचायत स्तर से होना शेष है तो हमें अवगत कराये।सभी बच्चे विद्यालय आये एवं मनोयोग से पढ़े। सीडीपीओ ने अपने सम्बोधन में कहा कि 6 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों की सूची आप आंगनबाड़ी कार्यकत्री से लेकर उनके प्रवेश कक्षा 1 में कर लीजिए।खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने विद्यालय प्रबन्ध समिति के कार्य एवं उत्तरदायित्व के बारे में अवगत कराया। बच्चों की उपस्थिति में एस एम सी की महत्ता के बारे में अवगत कराया।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृज पाल सिंह भदौरिया, मंत्री सुरेश चन्द्र, दिनेश प्रताप सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अरविंद पाठक, मंत्री विनय कुमार, एआरपी वसीम अहमद, महेंद्र सिंह,निर्मल राजपूत, अजयपाल सिंह,प्रभा पाल,पंकज सिंह, गौरव श्रीवास्तव, सुमन लता, शिवमंगल सिंह, अवधेश सिंह,प्रशान्त सिंह ,एस एम सी अध्यक्ष हरेंद्र सिंह,रेखा सिंह सहित कई शिक्षक एवं एस एम सी अध्यक्ष उपस्थित रहे।