एल पी एस मेमोरियल एकेडमी श्रीकोटवाधाम का विधि विधान के साथ पूंजन अर्चन कर शुभारम्भ हुआ

एल पी एस मेमोरियल एकेडमी श्रीकोटवाधाम का विधि विधान के साथ पूंजन अर्चन कर शुभारम्भ हुआ

निष्पक्ष जन अवलोकन। अजय रावत। सिरौलीगौसपुर। एल पी एस मेमोरियल एकेडमी श्री कोटवाधाम भवन में विधि विधान के साथ रामायण पाठ एंव विधि विधान के साथ पूंजा अर्चना कर विद्यालय का शुभारम्भ किया। एल पी एस मेमोरियल एकेडमी के संरक्षक अवधेश शुक्ला ने क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों के साथ विधि विधान के साथ नव निर्मित भवन में राम चरित मानस पाठ का आयोजन के पश्चात प्रोफेसर जयप्रकाश पान्डेय कुलपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के द्वारा लोकार्पण कर विद्यालय 2024/25 नर्सरी से इन्टर मीडीएट सी बी एस सी बोर्ड का शुभारम्भ किया गया।इस मौके पर अभिनव शुक्ला पंकज शुक्ला, डा0अर्चना त्रिपाठी खुर्शीद अली डाक्टर दिनेश यादव जिला उपाध्यक्ष उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ, शेषनरायन तिवारी, प्रेमनारायण वर्मा, सुरेश तिवारी,विजय कृष्ण यादव बहोरी प्रसाद शुक्ल बेचन लाल दीक्षित दुर्गेश कुमार दीक्षित केदारनाथ वर्मा रामलखन अवस्थी कुलदीप सिंह केदारनाथ गुप्ता ललित चतुर्वेदी डॉ ओ पी राव पंकज तिवारी डॉ धनंजय राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।