जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुँच कर नव दम्पतियों को दी गयी बधाई

बेटी को ना समझे बोझ

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुँच कर नव दम्पतियों को दी गयी बधाई

निष्पक्ष जन अवलोकन।

विजय कुमार सैनी।

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद तथा थाना मेहदावल अन्तर्गत जनता वैदिक इण्टर कालेज मेहदावल पहुंचकर समाज कल्याण विभाग संत कबीर नगर के तत्वाधान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह समारोह में उपस्थित नव वैवाहिक दम्पतियों को आशार्वीद देते हुए वैवाहिक जीवन की बधाई दी गयी । उत्तर प्रदेश में सरकार बाल विवाह को रोकने और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को उनकी बेटी की शादी के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करती है जिससे यह परिवार अपनी बेटी को बोझ न समझे और उन्हें पढ़ाकर सही उम्र में शादी करें जिससे लड़कियां आत्मनिर्भर बन सकें ।