एसडीएम अनिल कुमार के मार्गदर्शन में नुक्कड़ नाटक मतदाता जागरूकता अभियान

एसडीएम अनिल कुमार के मार्गदर्शन में नुक्कड़ नाटक मतदाता जागरूकता अभियान

एसडीएम अनिल कुमार के मार्गदर्शन में नुक्कड़ नाटक मतदाता जागरूकता अभियान

निष्पक्ष जन अवलोकन

सतीश कुमार सिंह 

लोकतंत्र में‌‌ शत प्रतिशत मतदान से ही राष्ट्र का समुचित विकास संभव है: जयप्रकाश पाण्डेय 

सीतापुर/सिधौली। आज सोमवार को तहसील क्षेत्र सिधौली के ग्राम सोनारी स्थित जय शिक्षा निकेतन शिक्षण संस्थान के द्वारा उपजिलाधिकारी अनिल कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया आगामी 2024 को होने वाले लोकसभा चुनावो में शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से ग्राम रघुराजपुर तथा सोनारी में जन जागरूकता रैली के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रवक्ता चंद्रशेखर प्रजापति ने बताया मतदान ही लोकतंत्र का प्राण है इसलिए गांव के लोगों को जागरूक करने तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए लोगों को मतदान करने के लिए अपील की। प्रबंधक जयप्रकाश पाण्डेय ने कहा लोकतंत्र में‌‌ शत प्रतिशत मतदान से ही राष्ट्र का समुचित विकास संभव है। प्रधानाचार्य आशीष पाण्डेय ने बताया महिलाओं, विकलांगो और वृद्धों को मतदान के लिए प्रेरित करने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है कार्यक्रम के मौके पर दिव्यांशी पांडे, दिनेश मिश्रा, श्री कृष्ण, संदीप मिश्रा शिवानी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।