प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्रों को किया गया सम्मानित

प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्रों को किया गया सम्मानित

निष्पक्ष जनअवलोकन बाराबंकी।विकासखंड हरख स्थित टीआरसी महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेशमहिला शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के तत्वावधान में राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा तथा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित कुल 18 छात्रों को सम्मानित करने हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी हरख श्रीमती अर्चना यादव तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष श्रीमती अलका गौतम एवं जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विकासखंड हरख के सभी ए आर पी एवं चयनित बच्चों के माता-पिता के साथ उनके शिक्षक भी उपस्थित रहे कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हरख ब्लॉक की गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी कराई और सभी शिक्षकों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम में संगठनों के ब्लॉक अध्यक्षगण रमाशंकर मौर्य,प्रीति सिंह, रजनीश प्रजापति, शेर सिंह तथा अनामिका वर्मा विनय शुक्ला श्वेता गुप्ता राकेश कुमार सिंह विमलेश कुमारी अरुण कुमार वर्मा ,एखलाख, राजेश कुमार श्रीवास्तव, सुप्रभा तिवारी रमेश चंद्र वर्मा ,प्रियावर्मा, आनंद कुमार सिंह, सर्वेश कुमारी, ऋतुन्जय मौर्य अमरेश कुमार, आयुषी खरे अनामिका श्रीवास्तव, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।