किसानों की अनदेखी भाजपा को इस चुनाव में भारी पड़ेगी किसान मंच

किसानों की अनदेखी भाजपा को इस चुनाव में भारी पड़ेगी किसान मंच

किसानों की अनदेखी भाजपा को इस चुनाव में भारी पड़ेगी  किसान मंच

निष्पक्ष जन अवलोकन

सतीश कुमार सिंह 

"राकेश बाजपेई जिला अध्यक्ष सीतापुर पद पर मनोनीत" शिव प्रकाश सिंह

सीतापुर! मुंशीगंज कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक में किसान मंच पदाधिकारियों द्वारा वर्तमान के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई!बैठक को संबोधित करते हुए किसान मंच महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा संगठन पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में चल रहे लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की कार्यशैली का आकलन कर राजनीतिक पार्टियों के फर्जी प्रलोभन से अलग हटकर अपने जन प्रतिनिधि का चुनाव करें!जाति और धर्म के नाम पर चुने जनप्रतिनिधि पांचों वर्ष अपने निजी स्वार्थ में व्यस्त हो जाते हैं! राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि आजादी के बाद अब तक अन्नदाता किसानों से अधिक अनदेखी किसकी नहीं की गई!कारण सिर्फ आपसी एकजुटता की कमी और जाति धर्म के नाम पर आपसी विभाजन रहा है!समय आ चुका है पूर्व में हुई भूलों को भूलकर अपने हकों के लिए लोकतंत्र में हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाए!मंडल अध्यक्ष सरदार निर्भय सिंह ने कहा कि हम सभी संगठन पदाधिकारियों का दायित्व ज्वलंत मुद्दों पर निराकरण के लिए हमेशा संघर्ष कर समस्याओं से निजात पाना होना चाहिए!नव नियुक्त जिला अध्यक्ष राकेश बाजपेयी ने कहा कि संगठन द्वारा मुझ पर किए गए विश्वास पर मैं हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूंगा!किसान हितों में संघर्ष ही हमेशा हम सभी उद्देश्य होगा!बैठक में विजय कुमार सिंह,ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी, मुनेश्वर सिंह, श्री सतीश कुमार सिंह,श्री कृष्ण पाल, गायत्री देवी,विट्टो देवी,रजनीश बाजपेई,नीलम प्रजापति, मो० नफीस,रामेन्द्र कुमार,राम नरेश, उदय राज सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित थे!