ओवरलोड वाहन ने स्कूल जा रही बच्ची को रौंदा , मौके पर हुई दर्दनाक मौत।।
ओवरलोड वाहन ने स्कूल जा रही बच्ची को रौंदा , मौके पर हुई दर्दनाक मौत।।

*ओवरलोड वाहन ने स्कूल जा रही बच्ची को रौंदा , मौके पर हुई मौत*।
> कृषि कार्य हेतु लिए गए वाहन से हो रही थी भाड़ा धुलाई।
> ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस की ढिलाई के चलते हुआ हादसा।
निष्पक्ष जन अवलोकन सीतापुर ब्यूरो चीफ सतीश कुमार सिंह परमार।
रेउसा(सीतापुर):
थाना क्षेत्र रेउसा के अंतर्गत आज सुबह ईंट से भरी हुई ट्रॉली ट्रैक्टर ने स्कूल जा रही छात्रा को रौंद दिया। घटना प्रातः सुबह 9 के करीब हुई, जिसमें छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा का नाम नंदिनी सिंह पुत्री मनी सिंह (एडवोकेट हाईकोर्ट) बताया जा रहा है। घटना उस समय घटित हुई जब छात्रा घर से निकलकर पास के ही स्कूल प्राथमिक विद्यालय कांतापुरावा जा रही थी, तभी अचानक पीछे से आ रहे ट्रॉली- ट्रैक्टर जिसकी वाहन संख्या UP 34 BJ 3432 ने छात्रा को स्कूल के ठीक सामने मौजूद इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के सामने रौंद दिया। घटना की सूचना जब विद्यालय स्टाफ को मिली तो उन्होंने एंबुलेंस व पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया है। पुलिस ने हादसे में शामिल वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।