11 धर जलकर खाक तेज हवाओं का कहर भी रहा जारी गांव वालों की मेहनत से बचा गांव

11 धर जलकर खाक तेज हवाओं का कहर भी रहा जारी गांव वालों की मेहनत से बचा गांव

11 धर जलकर खाक तेज हवाओं का कहर भी रहा जारी गांव वालों की मेहनत से बचा गांव

निष्पक्ष जन अवलोकन

सतीश कुमार सिंह 

सकरन (सीतापुर) खाना बनाते समय लगी आग से ग्यारह घर जलकर राख अग्निकांड में करीब चार लाख की कीमत का सामान जलने का अनुमान लगाया जा रहा है |

सकरन थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव निवासी त्रिभुवन के घर बुधवार की दोपहर करीब बारह बजे खाना बन रहा था खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी ने छप्पर पकड लिया जिससे त्रिभुवन का घर जलने लगा तेज हवा के चलने के कारण देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण करते हुये माहिल,शिवकुमार,रामधार,

जयसिंह,कमलेश,बैजनाथ,राजेश ,छोटन्न,अक्षयलाल,मोती लाल आदि के घरो को अपने आगोस में ले लिया कुछ ही देर में सभी घर जल कर राख हो गये इस अग्निकांड में कपडा,बर्तन,अनाज व नकदी समेत करीब चार लाख की कीमत का सामान जलकर राख हो गया ग्रामीणों की कडी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक सारा सामान जल चुका था 

सूचना पाकर मौके पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल विकास कश्यप ने बताया कि नुकशान का आंकलन किया गया है जल्द ही पीडितों को आर्थिक सहायता दिलायी जायेगी |