जहां भी नियुक्ति मिलेगी परिस्थितियों में बदलाव करूंगा--क्षितिज पटेल

जहां भी नियुक्ति मिलेगी परिस्थितियों में बदलाव करूंगा--क्षितिज पटेल

निष्पक्ष जनअवलोकन 

बाराबंकी। जहाँ भी नियुक्ति मिलेगी, परिस्थितियों में बदलाव करूँगा मेरी दृष्टि में अमीर गरीब सभी को संविधान ने समान अधिकार प्रदान किये हैं मेरी कोशिश रहेगी कि किसी के अधिकार बाधित न होने पाएं। उक्त विचार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर बाराबंकी का नाम रोशन करने वाले क्षितिज पटेल ने श्री साईं इण्टर कालेज शुक्लाई में आयोजित स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान छात्रों के सवालों के जवाब देते हुए व्यक्त किये रितिका वर्मा, ज्योत्स्ना शर्मा, दिव्यांश वर्मा, संस्तुति, किंसुक वर्मा, स्वर्णिमा खरे, तृषा चौधरी, ऋचा चतुर्वेदी सहित दो दर्जन छात्र छात्राओं ने सवाल पूछे अपने सवालों के सीधे जवाब पाकर बच्चे बहुत उत्साहित और प्रेरित हुए। कार्यक्रम में कृषि विभाग में फील्ड आफिसर नियुक्त हुए अनुज कुमार पटेल डीके वर्मा कालेज चेयरमैन के संयोजन तथा छात्रा आर्या जायसवाल एवं प्रतिमा वर्मा के संयुक्त संचालन में सम्पन्न कार्यक्रम में विक्रम सिंह प्रिंसिपल बाल विकास कोठी, घश्याम मौर्या प्रिंसिपल डीएवी कॉलेज, डॉ ज्ञानदास वर्मा, प्रताप सिंह, धीरेन्द्र कुमार वर्मा, ओपी वर्मा ओम, सुभाष चंद्र वर्मा, राम किशोर पटेल, सदानन्द वर्मा ने भी अभिनंदन किया।शिक्षक गण शुभांगी शर्मा, आर पी सिंह, अशुतोष दीक्षित, अर्पिता वर्मा, नीरज वर्मा, नविता, जूबी खान ने कार्यक्रम को और अधिक परिणामदायी बना दिया।