राजकीय पशु चिकित्सालय मे उपजिलाधिकारी के निरीक्षण पर नदारद मिले चिकित्सक लगाई जमकर क्लास
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर के पशु चिकित्सालय का उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा ने किया औचक निरीक्षण के दौरान पशुओं के इलाज को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारियों के बारे मे विस्तार से पूछ ताछ की जांच के दौरान उपस्थित पंजीका,सीवीओ कार्यालय व अस्पताल परिसर का भी विस्तार से जायजा लिया नगर के राजकीय पशु चिकित्सालय की शिकायत बार बार मिलने पर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा ने पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने के दौरान चिकित्सक की मौजूदगी ना होने पर उपजिलाधिकारी फतेहपुर कर्मचारियों पर भड़कते हुए उन्हें जमकर लगाई फटकार दी कड़ी चेतावनी निरीक्षण के दौरान सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में पूर्ण जानकारी लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा पशुओं की देखभाल व उनके उपचार संबंधित चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने की हम सब की प्रथम प्राथमिकता है। इस कार्य में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहीं किसी भी किसी प्रकार की शिकायत पर उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।