ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में बी एल बी सी की बैठक हुई

ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में बी एल बी सी की बैठक हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में बी एल बी सी की बेठक हुई जिसमे एल डी एम सौरभ मौर्या ने स्वयं सहायता समूहों की ग्रेडिंग आदि विंदुओं पर चर्चा की गई। सहायक विकास अधिकारी आई एस बी जयराम बाल्मीकि के संयोजन में हुई बैठक में स्वंय सहायता समूहों के 578 समूहों के लक्ष्य पूरा करने की बात कही गई। बैठक में इमरान बी पी एम,अंजली यादव,तथा मनीष शुक्ला, वीरेन्द्र तिवारी सतीश वर्मा,रवि रावत तेजभान वर्मा कुलदीप वर्मा सुरेश चंद्र यादव आदि बैठक में उपस्थित रहे।