इंदिरा पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर बच्चों की रही धूम
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
एकौना। इंदिरा पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बुधवार को हर्षोल्लास के साथ बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर विश्वकर्मा 'रुद्रपुरी' ने नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए, जिसमें स्वादिष्ट व्यंजनों से लेकर क्रिएटिव मॉडल तक सब शामिल थे। प्रधानाचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और बच्चों द्वारा बनाए गए व्यंजनों का स्वाद चखकर उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामेश्वर विश्वकर्मा 'रुद्रपुरी' ने कहा कि नेहरू जी बच्चों को देश का भविष्य मानते थे, इसलिए बाल दिवस हमें बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं अधिकारों की रक्षा के प्रति जागरूक करता है। प्रबंधक एस.एन. विश्वकर्मा ने कहा कि बच्चों को सुरक्षित माहौल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। मेले में बच्चों ने खेल, मनोरंजन और विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे विद्यालय परिसर में दिनभर उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा। कार्यक्रम में अंजली शर्मा, रागिनी राव, निशा यादव, रोशनी , पूनम भारती, मानवेंद्र कुमार गुप्ता सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय प्रबंधन के सहयोग से संपन्न हुआ।