कांस फिल्म फेस्टिवल इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। रेड कारपेट पर दुनिया भर से आए सेलेब्स अपना जलवा दिखाकर वाहवाही लूट रहे हैं। बॉलीवुड की हसीनाएं भी इसमें पीछे नहीं हैं। हर साल की तरह इस बार भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने कांस में डेब्यू किया हैं। इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा भी अब कांस पहुंच चुके है। आपको बता दें, विजय वर्मा ने 10 साल पहले रेड कारपेट पर डेब्यू किया था, लेकिन अब उन्होंने इससे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। एक्टर ने अपने लेटस्ट इंटरव्यू में बताया कि पहली बार उन्होंने इस रेड कारपेट पर साल 2013 में कदम रखा था। इस दौरान उन्हें फैशन डिजाइनर ने ड्रेस देने से इंकार कर दिया था। विजय वर्मा की फिल्म मानसून शूटआउट का प्रीमियर एक दशक पहले इस फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। उस वक्त जब वो इवेंट में पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि मेन इवेंट के लिए उन्हें एक सूट पहनना होगा, जिसके बाद वो कुछ फेमस फैशन डिजाइनर्स के पास गए लेकिन उन दिनों डिजाइनर ने उन्हें ये कह कर मन कर दिया कि हम किसी भी ऐरे-गैरे को कपड़े नहीं पहनाना चाहते।उन्होंने आगे बताया, जब मैं यहां आया, तो मैंने जारा से एक जैकेट खरीदी, जिसे मैं अफोर्ड कर सकता था। लेकिन मेन इवेंट के लिए, दो इवेंट के लिए उन्होंने कहा कि आपको पूरा सूट पहनना होगा। और मैं ये कहते हुए लोगों के पास गया, क्या कोई डिजाइनर आ सकता है, क्या कोई स्टाइलिस्ट मेरी मदद कर सकता है? और उन्होंने कहा, विजय वर्मा कौन है? हम ऐसे किसी को कपड़े नहीं पहनाना चाहते। विजय वर्मा ने कहा, तो, मेरे एक दोस्त ने मुझे जारा सूट गिफ्ट किया, जिसे मैंने मॉर्निंग फोटो कॉल के लिए पहना था। और किसी ने रेड कार्पेट के लिए मेरे लिए एक टक्सीडो सिलवाया। तो मैं ऐसे ही गया था। वहीं, अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर इस साल अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया के साथ रैंप पर नजर आ सकते है। इस खबर के सामने बाद एक्टर के फैंस उनका कांस लुक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
विजय वर्मा को जब डिजाइनर ने कपड़े देने से कर दिया था इंकार, कहा था ऐरे-गैरे को कपड़े नहीं देते…
3
previous post