गले में फंदा कसने के मिले दो निशान

by Ankit Tiwari
23 views

निष्पक्ष जन अवलोकन/ संवाददाता अंकित तिवारी

कानपुर देहात गजनेर थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव मे स्थित एक इंटर कॉलेज के पास खड़े पीपल के पेड़ में वहां के ही एक लिपिक का शव लटका हुआ मिला था जिसका गुरुवार को तीन डॉक्टरों के पैनल टीम ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के ठोड़ी के नीचे दो चोट के निशान मिले हैं जबकि उसके गले में दो जगह फंदा कसने के निशान पाए गए हैं डॉक्टरों ने उसकी मौत की वजह लटकना बताया है
प्राप्त जानकारी के आधार पर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव की मजरा नुर्रा गांव निवासी 40 वर्षीय पवन कुमार कीरतपुर गांव में राहुल शुक्ला मेमोरियल इंटर कॉलेज में लिपिक के पद पर कार्यरत था कालेज से कुछ रुपए गायब होने को लेकर उसके कालेज के प्रबंधक से संबंध खराब हो गए थे इस कारण वह तनाव में रहता था बुधवार की सुबह किसी का फोन आने के बाद वह अपनी बाइक लेकर अपने घर से निकला था उसका शव कालेज के बाहर स्थित एक पीपल के पेड़ में लटका हुआ मिला था मृतक के  परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताने व क्षेत्राधिकारी सदर प्रभात कुमार सिंह द्वारा की गई छानबीन तथा फॉरेंसिक टीम के साथ संकलन के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था मृतक की तलाशी के दौरान मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला था उसमें मृतक ने गबन का आरोप गलत होने का उल्लेख किया था गुरुवार को डॉक्टर गोविंद प्रसाद एवं डॉ आनंद गुप्ता, डॉक्टर अमित निरंजन की  टीम ने वीडियोग्राफी के बीच मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया पोस्टमार्टम के दौरान मृतक की ठोड़ी के नीचे नोट के दो निशान मिले जबकि मृतक के गले में फंदा कसने के भी दो निशान मिले डॉक्टरों ने उसकी मौत की वजह हैंगिंग बताया है थाना प्रभारी गजनेर प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद उपरोक्त मामले में अग्रिम कार्यवाही होगी

Leave a Comment

You may also like