जल्द ऑफ एयर हो सकता है द कपिल शर्मा शो, कॉमेडियन पूरी टीम के साथ विदेश के लिए भरेंगे उड़ान

by Priyanshu Mishra
5 views
Kapil Sharma

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो द कपिल शर्मा शो आए दिन अपने चुनिंदा जोक से अपने फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाते रहता हैं। ऐसे में अब कपिल शर्मा शो के फैंस के लिए एक बुरी और एक अच्छी दोनों ही खबर सामने आ रही हैं। जहां एक पल के लिए तो फैंस खुशी से झूम उठेंगे तो वही दूसरे पल में उन्हें थोड़ी मायूसी भी झेलनी पड़ेगी। पिछले साल वीजा में आई परेशानियों के चलते कपिल शर्मा और उनकी टीम अमेरिका में अपनी परफॉर्मेंस नहीं दे पाई थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। दरअसल कपिल शर्मा इस साल भी देश के बाहर परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं। अच्छी बात ये है कि इस बार सारी फॉर्मेलिटी पूरी हो चुकी है और उनके विदेशी टूर में कोई परेशानी आती नहीं दिख रही है। वो जुलाई में अपनी टीम के साथ यूएस रवाना होने जा रहे हैं। इस दौरान कपिल न्यू जर्सी के 6 शहरों में अपनी परफॉरमेंस देने वाले हैं। हालांकि इस शो के फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि ये शो फिर कुछ समय के लिए ऑफ एयर हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस टूर की वजह से कपिल शर्मना का शो एक बार फिर से ऑफ एयर जा सकता हैं। क्यों की कपिल के साथ उनकी पूरी टीम विदेश के लिए रवाना होगी। ऐसे में शो को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ेगा। हालांकि कुछ वक्त के बाद कपिल एक बार फिर नई फ्रेशनेस और नए आईडियाज के साथ अपना शो लेकर वापसी करेंगे। बता दे की कपिल के शो को लाखों की संख्या में लोग पसंद करते हैं। साथ ही इस शो के लेटेस्ट एपिसोड को अपलोड करते के साथ ही फैंस इसे मिलियन में व्यूज देकर जमकर प्यार बरसाते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में जब ये शो भले ही कुछ वक्त के लिए ही लेकिन जब ऑफ एयर जाएगा तब लाजमी है की शो के चाहने वालो को बुरा लग सकता हैं। हालांकि कपिल और उनकी पूरी टीम इस विदेश यात्रा के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

Leave a Comment

You may also like