सत्यप्रेम की कथा का टीजर कर देगा हैरान, तकरार भरी इस कहानी में ज्ञपंतं के प्यार में डूबे दिखे

by Priyanshu Mishra
7 views
Teaser of Satyaprem's story will surprise you

ऑनस्क्रीन की बेस्ट जोड़ी में से एक कही जानी वाली कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी फैंस की नजरों में पहले से ही सुपरहिट हैं। दरअसल भूल भुलैया 2 में दोनों की जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया था। ऐसे में एक बार फिर अपने प्यार के खुमार से सबको दीवाना बनाने के लिए कियारा और कार्तिक स्क्रीन पर वापसी करने को तैयार हो गए हैं। दरअसल इन दोनों ही स्टार्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म सत्यप्रेम की कथा का आखिरकार आज टीजर रिलीज कर दिया गया हैं। वही टीजर देख इन दोनों की जोड़ी से आपको एक बार फिर से प्यार हो जाएगा। दरअसल कुछ देर पहले ही कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म सत्यप्रेम की कथा का टीजर रिलीज किया गया हैं। सत्यप्रेम की कथा बीते साल से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का फर्स्ट लुके आने के बाद से ही दोनों के फैंस उनकी इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। सत्यप्रेम की कथा के टीजर में कार्तिक आर्यन पूरी तरह कियारा आडवाणी के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं फिल्म में कार्तिक के किरदार का नाम सत्यप्रेम तो कियारा का नाम कथा है। टीजर में कहानी की छोटी-सी झलक दिखाई गई है। फिल्म में शादी के बाद आने वाली प्रॉब्लम्स को दिखाया गया है।इसी के साथ टीजर में बैकग्राउंड म्यूजिक सहित लोकेशन भी काफी शानदार देखने को मिल रहे हैं। वही अब टीजर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ बढ़ गयी है, अब फैंस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दे की यह फिल्म 29 जून 2023 को सिनेमामघरों में रिलीज होने वाली हैं। फिल्म का नाम पहले सत्यनारायण की कथा रखा गया था, लेकिन मेकर्स ने जैसे ही फिल्म के टाइटल का ऐलान किया कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई। कुछ समुदायों ने फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था। फिल्म के मेकर्स ने समझदारी दिखाते हुए विवाद में ना उलझते हुए नाम बदल दिया और सत्यप्रेम की कथा कर दिया।

Leave a Comment

You may also like