पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा नगर निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण हेतु बाह्य जनपदों में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर किया गया रवाना

by Yogesh
23 views

 बाराबंकी। 02.05.2023 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में नगर निकाय चुनाव-2023 के प्रथम चरण के निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद बाराबंकी से जनपद रायबरेली, हरदोई, लखनऊ, खीरी, सीतापुर एवं उन्नाव ड्यूटी हेतु लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा ब्रीफिंग के पश्चात हरी झण्डी दिखाकर रोडवेज बसों के माध्यम से पुलिस बल को सम्बन्धित जनपदों में ड्यूटी हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, उत्तरी श्री आशुतोष मिश्र, क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन्स श्री सुमित त्रिपाठी, चुनाव सेल प्रभारी श्री रामनिरंजन, प्रतिसार निरीक्षक श्री सुभाष चन्द्र मिश्र आदि अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

You may also like