फैशन डीवा सोनम कपूर हमेशा अपने बेहतरीन फैशन सेन्स के लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक छायी रहती हैं। हमेशा उनका स्टाइल सबसे हटकर होता हैं उन्हें देख कर तो ये बात का पता लगा पाना भी मुश्किल हैं कि वह एक बेटे की माँ भी हैं। ऐसे ही फिर एक बार अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आई सोनम कपूर ने सबको अपने हुस्न का दीवाना बना दिया। अभिनेत्री सोनम कपूर को फ्राइडे नाइट को ग्लैमरस अवतार में स्पॉट किया गया इस दौरान उनका लुक सबकी नजरे चुराने के लिए काफी था, बता दे कि वे लंदन में राइटर अमीश त्रिपाठी की लेटेस्ट रिलीज ‘वॉर ऑफ लंका’ के लॉन्च करने के लिए निकलीं थी जिस दौरान ही उन्होंने अपने इस कातलाना लुक को शो किया। सोनम कपूर ने इस स्पेशल इवेंट के लिए बेहद ही ग्लैमरस लुक का चुनाव किया था। और इस न्यू मॉम की तस्वीरें देख फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फैंस उनके इस शानदार प्रदर्शन को काफी सराहते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही सोनम ने एक ऑफ-द-शोल्डर सिल्वर एम्बेलिश्ड गाउन पहना था जोकि काफी सूंदर दिखाई दिया। इस आउटफिट में एक्ट्रेस ने अपनी कर्वी फिगर भी फ्लॉन्ट किया और साथ ही इस ग्लिटरी ड्रेस से खुद को भी खूब चमकाया। सोनम कपूर ने शुक्रवार शाम लंदन में अपने नाइट आउट की तस्वीरें अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसके बाद से ही उनके लुक पर ढेरो कमेंट्स आने शुरू हो गए। एक्ट्रेस ने राइटर अमीश त्रिपाठी के एक बुक लॉन्च इवेंट में शिरकत की थी। उन्होंने इस इवेंट के लिए निखिल मंसाटा द्वारा स्टाइल की गई एमिलिया विकस्टेड की वॉर्डरोब से एक बेहतरीन ऑफ-द-शोल्डर गाउन का चुनाव किया था जोकि उन पर काफी जचा भी।
साथ ही तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा, ष्रेडी फॉर ए नाइट आउट टू लॉन्च.” फैंस एक्ट्रेस के लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. सोनम की एमिलिया विकस्टेड कॉलम ड्रेस सिल्वर कलर की थी और इसमें ऑफ-द-शोल्डर नेकलाइन थी. पूरी तरह से मैटेलिक थ्रेड से वूवन ड्रेस वेटेड ट्वीड से तैयार की गई थी. ड्रेस को डिकोलिलेट और बैक स्लिट को फ्रेम करने के लिए बस्ट के चारों ओर एक स्वीपिंग फोल्डेड डिटेलिंग थी। इस इवेंट के लिए सोनम ने डंदवसव ठसंीदपा की ब्लैक-एंड-व्हाइट एम्बेलिश्ड किलर हाई हील्स, एक टॉप-हैंडल ब्लैक हैंडबैग, स्टेटमेंट रिंग्स और पर्ल-ड्रॉप ईयररिंग्स और स्टेटमेंट डायमंड रिंग्स के साथ खुद को स्टाइल किया था जोकि उनके लुक को एक दम कम्प्लीट कर रहा था। सोनम ने मेकअप के लिए कोहल लाइन्ड आई , मस्कारा, डार्क आईब्रो, सबटल आई शैडो, न्यूड लिप्स, डेवी स्किन और ब्लश्ड चीकबोन्स लुक चुना था इससे उनके लुक को एक क्लासी लुक बनने में मदद मिली।
अपने ग्लैमरस लुक से बिजलियाँ गिराती नजर आई सोनम कपूर, ऑफ-शोल्डर एम्बेलिश्ड गाउन पहन लंदन में बिखेरे जलवे
43