तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का फीता काट कर किया गया शुभारंभ

तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का फीता काट कर किया गया शुभारंभ

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओ पर आधारित तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ। निष्पक्ष जन अवलोकन संत कबीर नगर। संत कबीर नगर विकास भवन, परिसर मे प्रदेश सरकार की विकासपरक, लाभार्थीपरक एवं जनहितकारी योजनाए जल जीवन मिशन-शुद्व जल अब हर घर-द्वार, पीएम स्वनिधि योजना, 06 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, ओडीओपी से हुनरमन्दो को मिला मान-सम्मान, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, वाइल्ड लाइफ इको पर्यटन, विद्यालयो का कायाकल्प, राज्य विश्वविद्यालयो की स्थापना, थानो मे महिला हेल्प डेस्क की स्थापना, मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन का अभिनव प्रयास, 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थ व्यवस्था बनने की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला से 16 लाख बालिकाएं सम्मानित, अटल पेंशन योजना के तहत 75 लाख से अधिक लोगो से लाभान्वित करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, ई-मार्केटप्लेस जेम पोर्टल के अन्तर्गत सर्वाधिक सरकारी खरीददारी करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, मुफ्त दवाई मुफ्त उपचार, एम्स एवं मेडिकल कॉलेजो की स्थापना, कौशल विकास नीति, ईज आफ डूइंग बिजनेस अचीवर स्टेट उत्तर प्रदेश, आई और इलेक्ट्रानिक मे अग्रणी राज्य बना उत्तर प्रदेश, 06 एक्सप्रेस-वे संचालित 07 निर्माणाधीन, मिलेट्स-2023 के अन्तर्गत श्री अन्न के प्रोत्साहन हेतु उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरूद्वार कार्यक्रम संचालित, खेल कोटा के तहत सरकारी नौकरी, 06 शहरो मे मेट्रो संचालित, गन्ना एवं चीनी उत्पादन में प्रथम राज्य बना उत्तर प्रदेश, आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री जनारोग्य योजना मे 09 करोड़ लोगो को स्वास्थ्य बीमा कवर, 58 हजार बी0सी0 सखी का चयन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 1.46 करोड़ लोगो को लाभान्वित कर उत्तर प्रदेश देश में प्रथम, 15 करोड़ लोगो को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना मे 55.20 लाख आवासो का निर्माण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 2.63 करोड़ किसानों को रू0 60845 करोड़ हस्तांतरित, हर घर जल योजना से 1.65 करोड़ के अधिक घरो को नल कनेक्शन, 96 लाख से अधिक एम0एस0एम0ई ईकाईयां, पाई-पाई से गरीब की भलाई, ओलम्पिक विजेताओ का सम्मान, मॉ गंगा की अविरल-निर्मल धारा के लिए नमान गंगे कार्यक्रम, अपराध एवं अपराधियो के प्रति जिरो टॉलरेंस नीति, 2.61 करोड़ शौचालयो का निर्माण, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मे 36 लाख करोड़ रूपये से अधिक के एम0ओ0यू0, 804706 स्वंय सहायता समूहो के माध्यम से 10311982 महिलाओ को रोजगार, डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने मे उत्तर प्रदेश प्रथम, मनरेगा के क्रियान्वयन मे प्रदेश का देश मे प्रथम स्थान, दिव्य कुम्भ भव्य कुम्भ, प्रदेश मे 03 अर्न्तराष्ट्रीय एयर पोर्ट संचालित, 02 अर्न्तराष्ट्रीय एयर पोर्ट निर्माणाधीन, भव्य-दिव्य राम मंदिर का निर्माण, काशी से हल्दिया तक देश का पहला अन्तर्राज्यीय निर्माण, खाद्यान्न, आलू, हरी मटर, आम और दुग्ध उत्पादन मे देश मे प्रथम स्थान, 96 लाख से अधिक एम0एस0एम0ई0 ईकाईयो की स्थापना, उज्जवला योजना में 1.75 करोड़ परिवारो को निःशुुल्क गैस कनेक्शन, विद्यार्थियो को यूनिफार्म, बैग व स्टेशनरी के लिए डीवीटी के माध्यम से 1200 रू0 का भुगतान, प्रधानमंत्री जन-धन योजना मे 8.56 करोड़ खाते खोल कर देश मे प्रथम स्थान सहित सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास एवं सबका-प्रयास विषयक विकास प्रदर्शनी जनसामान्य को उनके लाभ के प्रति योजनाओ के बारे मे जागरुक करने एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत लगायी गयी है। विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चौहान, सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने प्रदर्शनी मे योजनाओ से सम्बन्धित लगाये गये किटो/स्लाइड्स का अवलोकन करते हुये उपस्थित लोगो को योजनाओ के बारे मे जानकारी प्राप्त करने एवं उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओ का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। विधायक मेंहदावल ने विकास भवन परिसर मे आयोजित तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की विकासपरक नीतियो/उपलब्धियो में कोई विकास का क्षेत्र छूटा नही है। इसमे सब समाहित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर आम जनमानस जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठाएंगे। इस प्रदर्शनी मे केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ का प्रचार प्रसार तथा लोगो को इन योजनाओ का लाभ लेने हेतु जागरूक किया जा रहा है। विधायक धनघटा गणेश चौहान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका सीधा लाभ जन सामान्य को मिल रहा है। प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ व उपलब्धियो को प्रदर्शनी मे अच्छे ढंग से दर्शाया गया है। यह प्रदर्शनी आम जन के लिये बहुत ही उपयोगी है। इसका अवलोकन कर आम आदमी को प्रदेश सरकार द्वारा किए गए गत वर्षो के कार्यो/उपलब्धियो की जानकारी मिल रही है। इसके अलावा गरीब लोगों के उत्थान हेतु चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओ के बारे मे भी आम लोग जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ ले सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियो पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्देश्य जन-जन तक प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का प्रचार-प्रसार करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से अब तक जो व्यक्ति प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओ से वंचित रह गये है। वे योजनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त कर, उससे लाभान्वित होंगे। जिलाधिकारी ने जन सामान्य से प्रदर्शनी में पहुंचकर प्रदेश सरकार की उपलब्धियो एवं विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओ आदि की जानकारी प्राप्त करने तथा उसका लाभ लेने की अपील किया है। विकास प्रदर्शनी मे आ रहे। आम जनमानस एवं कर्मचारियों को सूचना एवं जनम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित उत्तर प्रदेश कहानी बदलाव की नामक पुस्तक, उत्तर प्रदेश संदेश एवं 06 वर्ष सुशासन विकास रोजगार सम्बंधित फोल्डर का वितरण किया जा रहा है। एवं योजनाओ के बारे मे लोग प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूक हो रहे है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, पी0डी0 संजय नायक, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी पी0के0 यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय, जिला युवा अधिकारी सीमा पाण्डेय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्मानित पत्रकार बंधु एवं अन्य दर्शकगण आदि उपस्थित रहे।